बालोद : जिला के राजनीतिक भूमि क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खोरदो की निवासी श्रीमती संध्या अजेन्द्र साहू की मौजूदा जनपद पंचायत सदस्य के रूप में कार्यकाल किसी भी राजनीतिक दल के चुने हुए जनप्रतिनिधियों के मुकाबले सबसे बेहतर बताई जा रही है। इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि श्रीमती संध्या साहू के साथ उनके पति अजेन्द्र साहू विगत कई वर्षों से अपनी बेहतरीन राजनीतिक इच्छाशक्ति के बलबूते समाज सेवा को लेकर समाज के भीतर बढ़िया जनप्रतिनिधि होने का तमगा हासिल करने में जी तोड़ मेहनत किया है और अपने इस मेहनत के बलबूते श्री मती संध्या साहू के साथ अजेन्द्र साहू आज संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की सरजमीं पर मौजूद राजनीतिक रण भूमि की धरा गुरूर विकासखण्ड क्षेत्र के अंदर हर घर में पहचाना जा रहा है। हालांकि श्री मती संध्या साहू और उनके पति श्री मान अजेन्द्र साहू को लेकर जलने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है,लेकिन जिस तरह से कहा जाता है कि इमली के वृक्ष को डमडेना और कोहरा से डरना नहीं चाहिए बिलकुल ठीक उसी तरह दोनों सियासी दंपति अपनी जिम्मेदारियों को लेकर काफी जी तोड़ मेहनत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। परिणाम स्वरूप आज पूरे क्षेत्र भर में इन दोनों भारतीय जनता पार्टी के युवा नेताओं का नाम बच्चे बच्चे की जूबान पर मौजूद हैं। इससे न सिर्फ इन युवाओं को राजनीति के क्षेत्र में प्रोत्साहन मिल रहा है बल्कि इनके पार्टी को भी इनके चलते फायदा मिल रहा है। साहू समाज से ताल्लुक रखने वाला युवा पीढ़ी के नेता दंपति न सिर्फ राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय है अपितु समाजिक दृष्टिकोण से भी उनकी भूमिका बेहतरीन समाजिक कार्यकर्ता की बताई जाती है। ऐसे में यह उपलब्धि किसी जनप्रतिनिधि के लिए उपहार से कम नहीं है।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार दुर्गानद साहू ने कहा कि अजेन्द्र साहू और संध्या साहू ने अपने मेहनत के दम पर भारतीय जनता पार्टी की सर को गर्व से ऊंचा किया है। ऐसे युवा पीढ़ी के कुशल नेतृत्व के धनी कार्यकाताओ का पार्टी स्तर पर भी सम्मान होना चाहिए ताकि पार्टी में शामिल अन्य और जनप्रतिनिधियों को बढ़िया काम करने के लिए प्रेरित किया जा सके।
यह सवा आना सत्य बात है कि अजेन्द्र साहू और संध्या साहू ने राजनितिक पृष्ठभूमि के अंदर एक नया आयाम स्थापित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी इस भूमिका के चलते क्षेत्र में उन्हें काफी सम्मान मिलता है। हमारे लिए गर्व की बात है कि इन युवा पीढ़ी की राजनीतिक विरासत हमारे समाज से ताल्लुक रखता है। तुकाराम साहू: भूतपूर्व प्रदेश सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़।