बालोद : वैज्ञानिक सिद्धांतो के आधार पर अमृतलाल के अमृतकाल के इस दौर में विराजमान ज्यादातर कलजुग के भगवानों (डाक्टर) के द्वारा यह कहा जाता है कि बासी खाना सेहत के लिए नुकसानदायक साबित होता है। वंही दुसरी ओर कलजुग के मंदिर रूपी मयखाना में तैनात हर मैखरू (मयखाना के पुजारी) कहता है कि' जनाब ताजा का मजा अलग होता है, कहो तो लींबू मिर्च कांटकर आपके लिए पूरा मयखाना सजा दूं ! बहरहाल हमारे श्रुधी पाठक पुरानी रस की तासीर को भली-भांति से जानते व पहचानते हैं और जनता भी लगभग इस बात को मानती है। शायद इसलिए लोग पुरानी चीजों को विशेष तव्वजो देते हुए दिखाई देते हैं मसलन पुरानी चांवल। खैर पुरानी चीजों की जब बात हो रही है तो कांकेर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद रह चुके मोहन मंडावी जी को कैसे भूल सकते हैं। बतौर कांकेर सांसद मोहन मंडावी जी कांकेर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के पांच साल तक रामायणी सांसद के रूप में पहचाने जाते रहे हैं। मोहन मंडावी अपने संसदीय कार्यकाल के दौरान ऐसा कोई भी रामायण मंच नहीं होगा जहां पर उन्होंने ने जाकर बंशी के धून में पेटी नहीं बजाये होंगे यानी कि पूर्व कांकेर लोकसभा सांसद मोहन मंडावी लगभग सभी रामायण मंच पर दिखाई देते रहे हैं। अपने संसदीय कार्यकाल के दौरान सबसे ज्यादा रामचरित मानस की किताब बांटने का रिकार्ड भी मंडावी जी ने राम भक्तों के बीच में इस दौरान बनाया। हालांकि उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने दोबारा लोकसभा चुनाव में नहीं उतारा लेकिन मोहन मंडावी अब भी छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजनीति में काफी महत्वपूर्ण स्थान रखते है। चूंकि वे काफी लंबे समय से पेटी तबला बजाते हुए अपनी राजनीतिक बंशी के धुन पर लोगों को मंत्रमुग्ध करते हुए नजर आए हैं। ऐसे में उनकी भूमिका भारतीय जनता पार्टी के लिए भी खास माना जा रहा है। बहरहाल पूर्व सांसद मोहन मंडावी नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव से पहले बालोद जिला की सरजमीं पर काफी दिनों के बाद नजर दिखाई दिए हैं। पूर्व सांसद मोहन मंडावी संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजनीतिक रण भूमि क्षेत्र माने जाने वाली गुरूर विकासखण्ड क्षेत्र की राजधानी नगर पंचायत गुरूर में अपनी गरीमामय उपस्थिति प्रदान करते हुए नजर आए हैं। तत्पश्चात उन्होंने ने भानपुरी सरपंच स्व: अरूण कुमार साहू के निधन पश्चात उनके नवाहन कार्यक्रम में शोकाकुल परिवार से भेंट मुलाकात कर उन्हें संवेदना अर्पित किया। गुरूर सरकारी रेस्ट हाउस पर भारतीय जनता पार्टी के युवा पीढ़ी के नेताओ ने सांसद का जोरदार स्वागत किया।
Home
#TOP BHARAT NEWS
बंशी के धून पर पेटी तबला बजाने के लिए मशहूर रहे कांकेर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद मोहन मंडावी का भाजपाइयों ने किया गुदूम बजाकर स्वागत।