मुकेश कश्यप
कुरूद. ग्राम भालुझूलन नवयुवकों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।उनके द्वारा गांव में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाते हुए लोगो को कम से कम एक पौधा लगाने और उसकी सुरक्षा का संकल्प लेने की बात पर बल दिया गया।इस दौरान दुष्यंत यादव, होरीलाल साहू, चंदन साहू ,रोशन यादव, फनिष साहू आदि का योगदान रहा।