मुकेश कश्यप
महासमुंद. विगत कई वर्षों तक अपनी समर्पित शिक्षकीय कार्य पूर्ण करने के उपरांत सेवानिवृत्त की बेला आने पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सोरिद के वरिष्ठ शिक्षक गणेश चंद्र गोहिल को विद्यालय परिवार द्वारा यादगार विदाई मिली।
उनके सेवानिवृत्त होने के अवसर को यादगार बनाने के लिए विद्यालय में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान उनका स्वागत बैंड बाजे के साथ हुआ। तदउपरांत उनका फूलमाला ,तिलक वंदन और पुष्पाहार से अभिषेक हुआ।इसके उपरांत उपस्थित शिक्षकों ने उनके सेवाकाल का वर्णन करते हुए उनके इस सफर को प्रेरणात्मक और यादगार बताया। अंत में सभी का आभार जताते हुए श्री गोहिल ने अपने संदेश में कहा की जीवन में कभी हार न मानो,मेहनत को अपना आत्मबल बनाओ और लगन और समर्पण से अपनी सेवा का श्रृंगार करो।शिक्षा ही एकमात्र साधन है जो आपकी योग्यता और काबिलियत को नया आयाम दे सकती है।आप सभी का स्नेह मुझे मेरे कार्यकाल में मिला यही मेरी सार्थक पूंजी है,जो मुझे जीवन भर स्मृति के पट पर सुशोभित रहेगी।
इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य जन, कार्यक्रम से जुड़े लोग,शिक्षक स्टॉफ और बच्चे उपस्थित रहे।