मुकेश कश्यप
कुरूद. सीजी बोर्ड रायपुर द्वारा कल जारी हुए परिणाम के तहत छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज की होनहार बेटियों ने अपने शानदार परीक्षा परिणाम से समाज का गौरव बढ़ाया है।
मिली जानकारी अनुसार यशवंत यमराज सचिव डॉ राजेंद्र नगर राज की सुपुत्री कु.तनिषा यमराज ने कक्षा दसवी में 91.66% अंक प्राप्त किया है।इसी तरह दुर्ग से भोमिका कहार पिता नरेश कहार माता नीलम कहार ने दसवीं में 85.66 प्रतिशत प्राप्त किया है।वहीं दुर्ग से ही कु.भूमिका पिता रूपचन्द्र बनवासी ने दसवीं में 84.2 प्रतिशत अंक पाकर समाज को गौरवान्वित की है।
तीनो बेटियों ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर शानदार परिणाम लाकर समाज का गौरव बढ़ाया है,वहीं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।तीनो बेटियों की इस उपलब्धि पर समाज जनों ने हर्ष जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।