छत्तीसगढ़ में आज दूसरे दिन एक बार फिर जवानों और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई है। यह नक्सली मुठभेड़ धमतरी जिले के जंगल में हुई, जहां जवानों की गोलियों से एक खूंखार इनामी नक्सली ढेर हो गया है।
बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर 1 बजे जिले के नगरी थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ा के जंगल में यह मुठभेड़ हुई है।
जवान इलाके में सर्चिंग अभियान पर निकले हुए थे। इस दौरान दोपहर एक बजे भैसा मुंडा के जंगल में मैनपुर नुआपाड़ा संयुक्त डिवीजन के माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद धमतरी और गरियाबंद जिले की डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की संयुक्त टीम तलाशी अभियान पर निकली। इसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने डीआरजी जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी गोलीबारी की जिसमें नक्सली मारा गया। मारे गये नक्सली की पहचान वासु के रुप में की गई है। इस मुठभेड़ में कुछ नक्सली घायल भी हुए हैं लेकिन उन्हें उनके सहयोगी अपने साथ ले गये।