मुकेश कश्यप
रायपुर. छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज बिन्द्रावन राज अध्यक्ष मनीष अवसरिया के पुत्र जयेन्द्र अवसरिया ने कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर समाज को गौरवान्वित किया है। आज जारी परिणाम अनुसार जयेंद्र ने अपनी मेहनत और परिश्रम के बल पर समाज का गौरव बढ़ाया है।समाज जनों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक शुभकामना प्रकट की है।