मुकेश कश्यप
कुरूद:- शक्ति की उपासना का पर्व चैत्र नवरात्रि कल से प्रारंभ हो रहा है। मनभावन और भक्तिमय आस्था की अविरल धारा जसगीतों द्वारा सुसज्जित होकर मन को महकाने और माता सेवा की अलख जगाने कल दिनांक 9 अप्रैल से पावन पुनीत पर्व चैत्र नवरात्रि का आगाज देशभर में हो रहा है। कुरूद में भी प्रतिवर्ष की भांति देवी मंदिरो में मनोकामना ज्योत प्रज्वलित कर लोग आस्था और भक्ति के साथ माता के दरबार में जनकल्याण की अर्जी लगाएंगे।
मिली जानकारी अनुसार नगर की आराध्या देवी मां चंडी , मां शीतला सहित जय महाकाली छत्तीसगढ़ महतारी में शुभ मुहूर्त में मनोकामना ज्योत के साथ चैत्र नवरात्रि का भव्य शुभारंभ किया जाएगा। जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। मंदिरों को आकर्षक लाइट डेकोरेशन और पुष्पगुच्छ से सजाया गया है। माता के भुवनों में कल से जससेवा गीतों की अविरल धारा मन को शांति और समरसता की ओर ले जाएगी।
इसी तरह चैत्र नवरात्रि पर परंपरानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जय महाकाली छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर कुरुद में भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा मीना बाजार लगेगा। ज्ञातव्य है कि हर साल चैत्र नवरात्रि पर कुरुद में भव्य मेले का आयोजन होता है, जिसे देखने काफी संख्या में लोग उमड़ते है। इस बार मेले में ऑक्टोपस झूला, टोरा टोरा झूला, हवाई झूला, सुपर ड्रैगन, ब्रेकडांस झूला, भूत बंगला, मिक्की माउस, टाइटैनिक, रेंजर झूला, झूला बेबी, ट्रेन सालंबो झूला, मौत कुआं, मोटर बोड, मोटर साइकिल धूम, स्कॉर्पियो धूम, विभिन्न राज्य से आई सुसज्जित दुकानें व मीना बाजार आकर्षण का केंद्र होगी,जिसकी तैयारी जारी है।सभी को मेरे का बेसब्री से इंतजार है।