धमतरी । जिले सोसाइटी में इन दोनों चावल का काला खेल चल रहा है जिससे वहां पदस्थ अधिकारी के चहेते राइस मिलर्स उपकृत हो रहे हैं और वह अधिकारी हर हफ्ते लाखों रुपए अवैध रूप से कमा रहा है। यह खेल इतना बड़ा है कि इसमें हर हफ्ते लाखों रुपए का वारा न्यारा हो रहा है ।इस खेल की जानकारी जब इस प्रतिनिधि को मिली तो उसने मौके पर जाकर लोड हो रहे ट्रक की फुटेज बनाई और साथ ही धमतरी के बेहद समीप स्थित एक गांव में जहां वह ट्रक पहुंचा वहां की भी क्लिपिंग बनाई। इसके अलावा उसने राइस मिलर की बातचीत भी रिकॉर्ड की जिसके यहां उक्त चावल गया था। उसने यह चावल झाड़न का होने की बात कही । लेकिन जिस बातचीत की रिकॉर्ड क्लिप इस प्रतिनिधि के पास है,उसमें सारे खेल का खुलासा अनजाने ही उस राइस मिलर ने कर दिया ।जिससे अब अधिकारी की कुर्सी भी खतरे में पड़ी हुई है। बहरहाल इस मामले में अभी आगे पड़ताल जारी है जल्द ही सप्रमाण इसकी अगली किस्त पाठकों के मध्य होगी।