मुकेश कश्यप
कुरूद
कुरूद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पुरानी मंडी परिसर कुरूद में किसान उन्नति योजना के तहत कुरूद ब्लाक मे 47765 किसानों को अंतर की राशि कुल 2212.46 लाख रूपये किसानों के खाते में मुख्यमंत्री के करकमलों से एकमुश्त बोनस कम्प्यूटरीकृत राशि बटन दबाकर जमा किया गया, कुल धान ख़रीदी कुरूद क्षेत्र मे 2420144.80 क्विंटल धान ख़रीदी की गई थी।
भानु चन्द्राकर भाजपा कार्यक्रम प्रभारी कुरूद विधानसभा क्षेत्र एवं नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत कुरूद ने कहा कि
छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार मोदी की गारंटी मे लगातार काम रही है, आज का दिन छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए ऐतिहासिक और स्वर्णिम दिन रहा, छत्तीसगढ के इतिहास मे 3100 रू धान की क़ीमत देने वाली देश में पहली सरकार भाजपा के विष्णुदेव सरकार है , समस्त किसान भाईयो को इस पुण्य अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ।
इस कार्यक्रम में कुरूद ब्लाक मे कृषि विभाग द्वारा आयोजन के मुख्य अतिथि कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर ने कुरूद क्षेत्र के समस्त कृषक भाईयो- बहनों को बधाई प्रेषित किया। प्रशासन की ओर से अध्यक्षता कलेक्टर महोदया श्रीमती नम्रता गांधी ने की।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे भाजपा प्रदेश सदस्य निरंजन सिन्हा, भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत ज्योति चन्द्राकर, भानु चन्द्राकर नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत कुरूद, गौकरण साहु भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष, सिंधु बैस पूर्व जनपद अध्यक्ष कुरूद, वरिष्ठ भाजपा नेतागण एवं पदाधिकारीगण, भीमदेव साहु, मालकराम साहु, सुरेश अग्रवाल, कृष्णकांत साहु, हरखचंद जैन, छत्रपाल बैस, त्रिलोकचंद जैन, मोहन अग्रवाल, पुस्पेन्द्र साहु, आनंद यदु, कुलेश्वर चन्द्राकर, किसान नेता निर्मल चन्द्राकर, शेखर चन्द्राकर सहित हज़ारों किसानों की उपस्थिति मे कृषक उन्नति योजना का शुभारंभ हुआ।