अभनपुर
ग्रेसियस कॉलेज ऑफ नर्सिंग के द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के निदेशक डॉ. आशुतोष शुक्ला के मार्गदर्शन और समर्थन में ग्रेसियस कॉलेज के श्री ओंकार ऑडीटोरियम हॉल में आयोजित किया गया था। कार्यशाला का शीर्षक “ADVANCE CRITICAL CARE NURSING PROCEDURES” था। इस विषय मे कार्यशाला के लिए Nursing Champs समिति से डॉ. अशोक शर्मा, सहायक प्राध्यापक, श्री रंजीत मीणा (एम.एस.सी. नर्सिंग) एवं श्री दिव्येश मकवाना, सहायक स्टॉफ के रूप में उपस्थित रहे। डॉ. अशोक शर्मा ने पूरे “ADVANCE NURSING PROCEDURES” को बहुत अच्छी तरह से छात्रा एवं छात्राओं को समझाया। छात्रों ने ।Advance Dummy, Tracheostomy, Suturing, Hemography, Thoracentesis Hemoport, ECG, C-pap Monitoring जैसे सभी प्रक्रियाओं को अच्छे से समझा। इस अवसर पर नर्सिंग की प्रिसिंपल डॉ. (श्रीमती) डी. कलाईचेल्वी ने अपना उद्बोधन दिया एवं आभार व्यक्त श्रीमती गीतांजती मानिक द्वारा किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री तृप्ति गार्डिया एवं श्रीमती सोनम सोनवानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नर्सिंग के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।