कुरूद
माध्यमिक शाला संजय नगर कुरूद में आनंद मेला का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि श्री देवेश सूर्यवंशी जिला परियोजना समन्वयक राजेश पाण्डेय बी आर सी राम सिन्हा अध्यक्ष एस एम नगर पंचायत पार्षद एवं सभापति मनीष साहू जिला महामंत्री प्रमोद साहू एवं उपस्थित सभी अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया पूर्व व्यसायिक शिक्षा के अंतर्गत विज्ञान माडल एवम् गणित माडल का प्रर्दशन एवं बच्चों के द्वारा बानाए गये फोटो फ्रेम पैर दान राखी इटली मोमोस भेल गुपचुप एवं डेली निडस के स्टाल लगाए गए सभी अतिथियों ने बच्चों के द्वारा लगाए गए स्टॉल एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया इस आयोजन में शामिल हुए विभिन्न स्कूली बच्चे टीचर्स एवं पालकगण इस अवसर पर उपस्थित जीवन दीप सदस्य सन्तोष प्रजापति यु एल साहू श्रीमति शेख़ शिक्षक लक्ष्मीनारायण ध्रुव शिक्षक भावेश चन्दवशी शिक्षक जसवंत साहू शिक्षक मनीष सारथी एवं सभी पालक गण उपस्थित थे।