मुकेश कश्यप
कुरूद:- नगर पंचायत कुरूद वार्ड नंबर 7 अंतर्गत वृंदावन सरोवर के पास शिक्षिका संतोषी महावर के परिवार और वार्डवासियों के विशेष सहयोग से देवो के देव महादेव जी की शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की गई।
मिली जानकारी अनुसार बसंत पंचमी के पावन अवसर पर भोले बाबा की मनमोहक मूर्ति की विधिवत स्थापना हुई। इससे एक दिन पूर्व कलश यात्रा ,भजन कीर्तन और विधिविधान से अनुष्ठान का कार्य संपन्न हुआ था और बसंत पंचमी के दिन सभी की उपस्थिति में शिव जी की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की गई। मुर्ति स्थापना सुरेश महावर द्वारा किया गया।
इस पुण्य अवसर पर मंदिर को आकर्षक लाइट सज्जा से सजाया गया है। नए बनाए गए इस मंदिर की सुंदरता और आकर्षक लाइट सज्जा लोगो को लुभा रही है।भक्तिमय गीतों की गूंज से सुबह- शाम वातावरण शिव जी की भक्ति में लोगो को जोड़ रही है,जिससे वातावरण शिवमय हो गया है।इस प्रकार श्री नर्मदेश्वर जी के इस प्राण प्रतिष्ठा को बोल मिल रहा है। वार्डवासी पूरे समर्पण ,लगन और उत्साह के साथ शिव जी की आराधना में लगे हुए है।
इस पुण्य कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका संतोषी महावर,सुरेश महावर व उनके परिवारजन सहित वार्डवासियों का सहयोग रहा।