मुकेश कश्यप
कुरूद: - छ.ग. प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएसन कुरूद एवं मगरलोड द्वारा शनिवार को कुरूद में लईका मड़ई कार्यक्रम का आयोजन इंडोर स्टेडियम कुरूद में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत नगर की आराध्या देवी मां चंडी की पावन धरा में निजी स्कूल संचालकों द्वारा पूजन वंदन के साथ हुई,इसके उपरांत चंडी मंदिर से ही इंडोर स्टेडियम कुरूद तक सभी निजी स्कूलों की रैली विद्यालयों के बैड ,बैनर और अन्य विधाओं से सुसज्जित होकर निकाली गई। 'भारत माता की जय', 'वंदे मातरम' , 'जय हिंद, आदि जयघोष की महक ने इस रैली में चार चांद लगा दिया।विशेष आकर्षण रेनबो इंग्लिश मिडियम स्कूल करेली छोटी मेघा के छोटे बच्चों की सुसज्जित बैंड टीम रही जिनके द्वारा सुमधुर प्रस्तुति दी गई। साथ ही अन्य स्कूलों से राउत नाचा और विभिन्न पारंपरिक परिधानों से सुसज्जित बच्चों की टोली रैली में सबका मन भाने लगी।
इंडोर स्टेडियम स्कूल में रैली के आगमन उपरांत कार्यक्रम की मुख्य श्रृंखला प्रारंभ हुई। कार्यक्रम की शुरुआत पूजन वंदन और अतिथि स्वागत से हुई।इसके उपरांत सभी निजी स्कूल के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। साथ ही मड़ई की तर्ज पर सभी ने झूलों का आनंद लिया। साथ ही विभिन्न स्कूल के बच्चों द्वारा फूड स्टॉल के तहत व्यंजन का भंडार लगाकर सभी का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों द्वारा छ.ग. का पारंपरिक बारहमासी, करमा, बस्तरीहा ,जसगीत के अलावा विभिन्न राज्यों की लोक परम्परा से जुड़ी आकर्षक परिधानों से सुसज्जित मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति हुई। वहीं प्रभु श्रीराम जी के आगमन, देशभक्ति ,सोशल मीडिया के प्रभाव ,बेटी बचाव सहित सामाजिक , धार्मिक ,शिक्षाप्रद नृत्य और नाटकों की बेजोड़ प्रस्तुति हुई,जिसे उपस्थित अतिथियों ,गणमान्य जनों और पालकों ने खूब सराहा।
अतिथि की आसंदी से नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ,नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर, बीआरसीसी कुरूद राजेश पांडेय,नगर पंचायत सभापति मनीष साहू आदि ने निजी स्कूल द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों की तारीफ की और कहा कि निजी स्कूल की टीम द्वारा बच्चों को सामूहिक रूप से मंच प्रदान किया गया,आज बच्चों की प्रस्तुति बहुत ही शानदार रही ,इसी तरह सभी बच्चे खूब मेहनत करते रहे सफलता आपके द्वार खड़ी है।
अंत में इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान देने वाले बच्चों जिन्होंने विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी और सांस्कृतिक विधा में शानदार प्रस्तुति दी उनका सम्मान हुआ।इसी के साथ विगत काफी वर्षो से शिक्षा एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए नगर के मुकेश कश्यप को स्मृति चिन्ह द्वारा मुख्य अतिथियों के करकमलों द्वारा सम्मानित किया गया। मंच से मुकेश कश्यप द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उनके निरंतर योगदान और किए गए अब तक के कार्यों की तारीफ हुई। साथ ही पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर मिल रहे उनके समर्पित योगदान की प्रशंसा हुई। मंच से प्राइवेट स्कूल एसोसिएसन जिला उपाध्यक्ष मनोज चंद्राकर ने बताया कि भले ही मुकेश जी निजी विद्यालय में शिक्षक है,परंतु उन्होने अपना अमूल्य समय देकर निजी स्कूलों, समाज,विभिन्न संगठन के साथ जुड़कर एक अलग ही पहचान बनाई है,जो कि काफी काबिले तारीफ है,उनका विनम्र एवं सरल व्यवहार और कार्यक्षेत्र में समर्पित कर्तव्यपरायणता ही उनकी सबसे बड़ी ताकत एवं योग्यता है।वे सभी शिक्षकों के लिए एक प्रेरणा और आदर्श है। सम्मान उपरांत मंच को संबोधित करते हुए मुकेश कश्यप ने कहा कि निजी विद्यालय में जितने भी शिक्षक काम करते है,वे अपना अपना समर्पित योगदान देकर नई पीढ़ियों को तैयार करते है। आप सभी एक दूसरे के साथ जुड़कर इसी तरह कार्य करते हुए सभी के बीच अपनी पहचान बनाए ,ताकि आने वाले समय में आपको आपकी योग्यता से पहचाना जाए। मैं मुझे इस सम्मान के लिए
छ.ग. प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएसन कुरूद एवं मगरलोड की टीम का आभार प्रकट करता हूं।इसके उपरांत शिक्षा के क्षेत्र में शानदार योगदान देने वाले डीएल यादव का भी सम्मान हुआ। श्री यादव ने इस सम्मान के लिए निजी स्कूल संघ का आभार जताया और कार्यक्रम की तारीफ की।कार्यक्रम में मंच संचालन आर एन साहू,पोषण साहू,मनोज चंद्राकर सहित विभिन्न निजी स्कूल के शिक्षकों ने किया।वहीं आभार प्रदर्शन प्राइवेट स्कूल एसोसिएसन कुरूद ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद मगर ने किया।
इस दौरान मंच पर अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर, बीआरसीसी कुरूद राजेश पांडेय,नगर पंचायत सभापति मनीष साहू,डुमेश साहू,पार्षद उत्तम साहू,प्राइवेट स्कूल एसोसिएसन जिलाध्यक्ष विनोद पांडे,जिला उपाध्यक्ष मनोज चंद्राकर ,पारखदास मानिकपुरी , जिला सचिव तरुण भांडे,भूपेश चौधरी, बसंत गजेंद्र ,प्राइवेट स्कूल एसोसिएसन कुरूद ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद मगर,मगरलोड अध्यक्ष चूड़ामणि साहू, अय्यूब खान, गोपाल मगर,वनिता मगर,ज्योति मगर,रूबीना खान,सूचित बागे,गोपाल सिंग सेमराई, शिल्पा केला, दिव्या चंद्राकर , एसएन पंडा ,आदित्य शुक्ला , मुकेश साहू, प्रकाश सिंह राजपूत ,कमल नारायण यादव , जेके साहू, हितेंद्र साहू, महेश साहू सहित विभिन्न स्कूलों के शिक्षक गण आरएन साहू,विनिता अहिरवार,धनेद्र साहू,त्रिलोक साहू, अर्जुन सिन्हा,साधना साहू, दिप्ती मानिकपुरी ,विजय साहू,पोषण साहू, नीरज साहू,विक्रम साहू सहित तीनो ब्लॉक के पदाधिकारी ,शिक्षक स्टॉफ और विद्याथी गण उपस्थित रहे।