रायपुर :- बंगाल की खाड़ी से उपजी मिंचौग तूफान का असर देश के दक्षिणी राज्यों के अलावा पिछले तीन दिनों से छत्तीसगढ़ राज्य में भी जबदस्त तरीके देखने को मिल रही है! आलम यह बना हुआ है कि विगत तीन दिनों से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ठंडी फूहारो के साथ हल्की बारिश का सामना लोगों को करना पड़ रहा है और अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है! वंही सुबे में किसानों ने धान की फसल कटाई के बाद ओनहारी फसलों की बुंआई कर रखी हुई है,उसे भी भंयकर नुकसान पहुंचने की संभावना जताई जा रही है जबकि सूबे में रहने वाले किसान जो अब तक सोसायटी में अपनी धान बेंच नहीं पाये है उन्हें भी भंयकर नुकसान पहुंचने का अंदेशा है! इस बीच ठंडी फूहारो के मध्य छत्तीसगढ़ राज्य में हुए विधानसभा चुनाव का रिजल्ट घोषित होने के बाद नई सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी सत्ता समीकरण बनाने की जोड़-तोड़ में भीड़ी हुई नजर आ रही है तो वंही दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी अपनी बिगड़ी हुई सत्ता समीकरण को टटोलने की जुगत में लगी हुई बताई जा रही है!
सत्ता की चाबी मिलने से पहले गरीब चखना और ठेल्ले वाले लोग पर चला बुलडोजर, लेकिन झल्की पर कब चलेगा बुलडोजर इस पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं! निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी की सरकार में शराब और चखना दुकान अवैध आय का एक बड़ा जरिया बना हुआ था।
लेकिन शराब के साथ में चखना बेवड़ो तक खुलेआम मुहिया कराने वाले लोग सिर्फ गरीब ही नहीं थे, बल्कि गरीबों के आड़ में सफेदपोश वर्दीधारी नेता और बड़े नौकरशाह थे! भाजपा की सरकार बनने से पहले बुलडोजर सरकार की झलक तो दिख गई, लेकिन बड़े बड़े भाजपाई नेता जिनकी मत्थे पर अवैध तरीके से जमीन कब्जियाने की अनगिनत मामले बताए जाते है! जिन पर भूपेश बघेल की सरकार तक बुलडोजर चलाने से डरती रही।
क्या भाजपा की बुलडोजर सरकार भाजपाई कमल भैय्ये सफेदपोश वर्दीधारी नेताओं की अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाएगी! इसके साथ ही अवैध शराब और चखना गरीबों ठेले वाले लोगों तक आसानी से मुहिया कराने वाले कांग्रेसी नेताओं और नौकरशाहो के घरों में भी चलेगी यह एक बड़ा सवाल है!