@विनोद नेताम
बालोद :- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कल सुबह से मतदाता अपने अपने मत का इस्तेमाल करने हेतू मतदान स्थलों पर बड़े उत्साह से पहुंचेंगे और अपना बहुमूल्य मत का दान करेंगे। दूसरे चरण में होने वाले चुनाव में संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र का नाम भी शामिल हैं और इस विधानसभा क्षेत्र के जागरूक मतदाता भी अपना बहुमूल्य मत का दान करने हेतू कल सुबह से मतदान केन्द्र में मत का दान करते हुए दिखाई देंगे। आमतौर पर देखा जाए तो चुनाव जनता से जुड़े हुए बुनियादी जरूरतों की पूर्ति हेतू मुखिया का चयन हेतू माना जाता रहा है। मुखिया की जिम्मेदारी आम जनता की बुनियादी सुविधाओं की पुछ परख और बुनियादी सुविधाओं की बेरोक टोक बहाली के लिए बताई जाती है। अब जनता की बुनियादी सुविधाएं क्या क्या होती है,यह चुनाव से पहले आम मतदाताओं को बताने की आवश्यकता नहीं है। बहरहाल छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गांव गांव और गली गली चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किए गए बूथों में कल सुबह से मतदान डाले जायेंगे और विधानसभा क्षेत्र के हर जाकरूक मतदाता अपने अपने नेता का चयन करेंगे जो कि मुखिया के तरह उनकी बुनियादी सुविधाओं का देखरेख कर सकें। अब जनता की बुनियादी सुविधाओं पर कौन खरा उतरा है अथवा किसने ठेकेदारों की जमात को अपने संग लेकर फिरा है यह बताने की जरूरत नहीं है। देखा जाए तो लगभग हर नेता का दोनों हाथ और पैर ठेकेदारों के ही बताएं जाते है जिनके कंधों पर बंदूक रखकर हर नेता धांय धांय करते हुए कमीशनखोरी का बंदूक चलता है। कोई कहता है 20% लगेगा तब काम होगा तो कोई कहता है बगैर कमीशन दिए कोई काम नहीं होता। कहा जाता कि नेताओं की बंदूक के नाल से निकली हुई गोली और जनता के मत से छोड़ी हुई बोली खाली नहीं जाता है।
यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता इस बार बोली बढ़िया सड़क से गुजरते हुए लगाना चाहेगी या फिर घटिया सड़क बनाने वाले नेताओं की बंदूक के नाल से दब जायेगी।
बहरहाल संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गुरूर विकासखंड क्षेत्र के बोहारडीह से कवंर मुख्य पहुंच मार्ग इस चुनावी समर में आम मतदाताओं का मुड़ खराब करके रख दिया है।
रह रह कर यह सड़क आम मतदाताओं को परेशान करने की सूचना आम मतदाताओं के जरिए प्राप्त हुई है।
मतदाताओं की मानें तो बोहरडीह और कवंर के मध्य से गुजरने वाली यह सड़क आए दिन मतदाताओं से पुछती है कि कैसे कैसे घटिया लोगों को अपनी बुनियादी सुविधाओं के देखभाल हेतू नेता चुने हो शर्म करो रे मतदाताओं और शर्म करते हुए कल फिर से शर्मिंदगी महसूस करते हुए मतदान करने हेतू मतदान केंद्रो में जाओ।