बड़ा सवाल –साजिश या दुर्घटना जांच के बाद रहस्य से उठेगा पर्दा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरुर के निर्माण में खामियां उजागरजिला खनिज न्यास निधि मद से निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन गुरुर का निरीक्षण करने पहुंचे अनुविभागीय अधिकारी श्री रामनारायण राठौर निर्माणाधीन भवन के छत से गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। निर्माण कार्य ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा निविदा के माध्यम से धमतरी के ठेकेदार नेतम कुमार देवांगन द्वारा करवाया जा रहा है।बताया जा रहा है कि उक्त निर्माण कार्य को ठेकेदार नेतम कुमार देवांगन ने कोलिहामार के किसी दूसरे ठेकेदार को पेटी में ठेका दे दिया है तथा कोलिहामार के उक्त पेटी ठेकेदार ने इस निर्माण कार्य को पुनः तीसरे ठेकेदार को पेटी में ठेका दे दिया है। इस प्रकार यह निर्माण कार्य को कमीशन की बलि चढ़ाते हुए तीसरे पेटी ठेकेदार के द्वारा निर्माण करवाया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में उक्त भवन की छत की ढलाई किया जाना था, ढलाई के लिए तीसरे पेटी ठेकेदार ने सेंटरिंग लगाई थी जहां पर छड़ बांधा गया है जिसे अनुविभागीय अधिकारी श्री रामनारायण राठौर इस छड़ के बंधान एवं छड़ की गुणवत्ता देखने सेंटरिंग के ऊपर चढ़े थे। आरोप है कि सेंटरिंग लगाने वाले ने जानबूझकर साजिश के तहत मजबूत सेंटरिंग नहीं लगाया था। यह भी चर्चा है कि चूंकि अनुविभागीय अधिकारी श्री रामनारायण राठौर की छवि क्षेत्र में कड़क एवं ईमानदार अधिकारी की है और वह कार्य स्थल पर खुद उपस्थित होकर निरीक्षण भी करते हैं तथा कार्य की गुणवत्ता को लेकर कभी भी समझौता नहीं करते तथा वे कार्य में लगे किसी भी गुणवत्ताहीन सामग्री को तत्काल निकलवादेते हैं। चर्चा अनुसार अनुविभागीय अधिकारी श्री रामनारायण राठौर द्वारा लगातार गुणवत्ताहीन कार्य एवं सामग्री को लेकर आपत्ति करने से तीसरा पेटी ठेकेदार परेशान था और उसने जानबूझकर साजिश के तहत कमजोर सेंटरिंग लगाया था ताकि निरीक्षण में आने वाले किसी भी अधिकारी को निशाना बनाया जा सके तथा योजना अनुसार निरीक्षण के दौरान जानबूझकर एस डी ओ श्री राठौर को कमजोर सेटिंग की ओर ले गया जिससे सेंटरिंग प्लेट सहित एस डी ओ श्री रामनारायण राठौर गिर गए तथा उसके साथ कार्य स्थल पर उप अभियंता हरिशंकर साहू भी थे जो बाल बाल बच गए। इन आरोपों को इसलिए भी बल मिलता है कि बुधवार को जिले के कुछ पत्रकारों ने उक्त निर्माण कार्य में गड़बड़ी को लेकर श्री राठौर से सवाल जवाब किए थे तथा श्री राठौर ने ठेकेदार को निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुधारने तथा गड़बड़ी पाए जाने पर उसे तुड़वाने की हिदायत दिया था।चूंकि चर्चा है कि धमतरी के ठेकेदार नेतम कुमार देवांगन ने उक्त निर्माण कार्य को कोलिहामार के ठेकेदार को पेटी में दिया है,वहीं उसके बाद कोलिहामार के ठेकेदार ने तीसरे व्यक्ति को भी पेटी में दे दिया है जिससे कार्य में दो–दो ठेकेदार से होकर तीसरे ठेकेदार के पास पहुंचा है जिससे निर्माण कार्य में लगातार कमीशन भी बढ़ता चला गया। बहरहाल घटना में एसडीओ रामनारायण राठौर गंभीर रूप से घायल है जिसकी रायपुर में एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है तथा जांच के बाद ही पता चलेगा कि उपरोक्त घटना महज इत्तेफाक था या ठेकेदार की साजिश।