मनीष सेन नगरी सिहावा
धमतरी जिले के बिरगुड़ी से एक बड़ी खबर आ रही है। जहां बिजली पोल में बल्ब लगाते हाई करंट की चपेट में आने से युवक का दर्दनाक मौत हो गया। बता दें कि मृतक रिकम नाग ग्राम पंचायत बिरगुड़ी में पेयजल आपरेटर का कार्य करता था। 7 अक्टूबर को ग्राम के प्रमुख मार्ग में कुछ वार्ड पंचों की उपस्थिति में बिना किसी सुरक्षा के बिजली पोल में बल्ब लगाया जा रहा था। सूत्रों के मुताबिक एक खंभे में बल्ब लगाने के बाद रिकम नाग सीढी को हटा रहा था तभी सीढ़ी हाई करंट तार से छू गया। जिससे रिकम नाग भारी करंट की चपेट में आ गया।
रिकम नाग को तत्काल नगरी अस्पताल लाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर रिकम की मौत पर ग्रामीण सहित परिजनों ने ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों पर गंभीर आरोप लगाया है कि आखिरकार बिना सुरक्षा के पानी आपरेटर को बिजली का काम कैसे कराया जा रहा था। सूत्रों की माने तो खंभों में बल्ब लगाने का काम बकायदा कुछ पंचों की उपस्थिति में कराया जा रहा था। मामले में ग्राम पंचायत की घोर लापरवाही सामने आ रहा है।बहरहाल सिहावा पुलिस मामले की सूक्ष्मता से जांच में जुट गया है। वहीं पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।