धमतरी- आदर्श नवयुवा क्रीडा कबड्डी मंडल ग्राम धौराभाठा द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत समस्त क्षेत्रवासियों के सहयोग से राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक रंजना डीपेंद्र साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर खिलाड़ियों से मुलाकात कर दो टीमों के मध्य टास कराकर उत्साह वर्धन किए। विधायक रंजना साहू से आपसी चर्चा करते हुए समिति के सदस्यों ने बताया कि वर्षों से कबड्डी खेल को प्रोत्साहित करने के लिए कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें क्षेत्र के अनेक युवा पारंपरिक कबड्डी खेल में अपना प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने कबड्डी खेल का आनंद लेने के उपरांत अतिथि उद्बोधन में कहा कि कबड्डी का खेल चतुराई और जोश का खेल है, जिसमें दर्शक दीर्घा का जोश और उत्साह खिलाड़ियों के हौसले को बुलंद करते हुए उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करता है। वैसे तो कबड्डी खेल प्राचीनतम संस्कृति और हमारी पारंपरिक खेल है किंतु विगत कुछ वर्षों से क्षेत्र में निरंतर कबड्डी खेल को प्रोत्साहित किया गया, जिससे लगातार अंचल में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है जो सराहनीय है साथी ही विधायक ने आयोजक समिति को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दिए। भाजपा वरिष्ठ चिरौंजी साहू ने कहा कि खेल में अनुशासन और धैर्य का होना अनिवार्य है, क्योंकि खिलाड़ी जब संयमित होकर एक टीम के रूप में खेल का प्रदर्शन करते हैं तो जीत होती है, और कबड्डी का खेल तो पारंपरिक हैं जिसमें युवाओं का जोश देखते ही बनता है। इस कार्यक्रम में कबड्डी खेल का आनंद उठाने ग्राम पंचायत सरपंच किरण मुरली सिन्हा सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ती व दर्शक दीर्घा उपस्थित रहे।
Home
TOP BHARAT
कबड्डी में दर्शक दीर्घा का जोश और उत्साह, खिलाड़ियों का बढ़ाता है हौसला : रंजना साहू