मनीष सेन नगरी सिहावा
नवरात्रि के पावन पर्व पर गरबा डांडिया का आयोजन रखा गया था,जहां समस्त छात्राओ ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिए! कार्यक्रम की शुरुवात मां दुर्गा के पूजा अर्चना से हुआ,जहां बच्चों ने माता सेवा गीत गाये, तत्पश्चात कक्षा वार गरबा डांस प्रतियोगिता हुआ! मुख्य अतिथि हुमित लिमजा उपाध्यक्ष जं पं नगरी ने कहा कि देश की हर बालिका मां दुर्गा का स्वरूप है जो की अपने अधिकार की लड़ाई में काली मां का भी रूप ले सकती है साथ ही अध्यक्षता करते उमेंद्र दीवान जी सरपंच ग्रा.पं.बेलरगांव ने माता के नौ रूपों से बच्चों को अवगत किये! संरक्षक हुमन साहू ने अपने वक्तव्य मे मां दुर्गा द्वारा महिषा सुर वध से गरबा नृत्य को जोड़ा,पालक समिति से पुखराज कश्यप जी (उप सरपंच), मोहन सार्वा जी, महेंद्र साहू जी एवम प्रबंधन समिति से गोपाल सिंह सेमराई दिव्यांश चोपड़ा ने बच्चों के गरबा नृत्य का प्रशंसा किए ! उदघोषण अजय डेविड और वर्षा देवांगन के द्वारा किया गया, निर्णायक रहे लक्ष्मी कौशिक चेतना साहू,उर्वशी साहू ने बताया की गरबा प्रतियोगिता में अग्नि ग्रुप प्रथम,वायु ग्रुप द्वितीय,जल ग्रुप तृतीय एवं भूमि ग्रुप चतुर्थ स्थान को प्राप्त किए! इस कार्यकम को सफल बनाने मे समस्त स्टाफ ,यश साहू, कुलेश्वर विश्वकर्मा,फुलेश्वर भरेवा, रितुबाला ,ममता साहू, नम्रता साहू का सराहनीय योगदान रहा!