धमतरी शहर में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। सड़क में गड्ढे इतने हैं कि लोग काल के मुंह में समा रहे हैं... ऐसे ही मंगलवार की दोपहर नहर नाका के आगे सड़क हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे जिला अस्पताल के बाद रायपुर रिफर कर दिया। सूचना मिलते ही जागरूक युवा मंच के युवाओं ने चक्का जाम करने की कोशिश की...कोलियारी निवासी मिंद बाई साहू 45 वर्ष अपने बेटे के साथ बाइक से धमतरी से घर वापस लौट रही थी.. तभी लगभग दोपहर कोलियारी नहर पुल के पहले गड्ढे में बाइक आ जाने से महिला गिर गई...जिसे सिक्स लेन के लिए राखड़ लेकर जा रही टिप्पर ने महिला को चपेट में ले लिया। जिसमे महिला का हाथ बुरी तरह कुचला गया। देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई
महिला को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से स्थिति गंभीर होने पर रायपुर रिफर कर दिया गया। इधर सूचना मिलते ही कोमल संभाकार अपने साथियों के साथ घटनास्थल पहुंचे और बारिश के बीच सड़क में बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसे कुछ देर बाद पुलिस ने हटा लिया। धमतरी की जनता बार-बार यह पूछ रही है कि यह हादसों का सिलसिला कब थमेगा।