धमतरी गुरूद्वारा श्री गुरूसिंह सभा सिख समाज धमतरी की ओर से मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम धमतरी को आज 21 सितंबर को ज्ञापन देकर बीते शुक्रवार 15 सितंबर को भिलाई नगर में सिख समाज के युवक मलकीत सिंह की हत्या करने वाले अपराधियों को fast track court में जल्द सुनवाई कर फांसी की सजा दिलवाने, पीड़ित परिवार को पचास लाख रूपये की सांत्वना प्रदान करने एवं परिवार के एक सदस्य को राज्य सरकार द्वारा सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया कि उक्त घटना से छत्तीसगढ़ का संपूर्ण सिख समाज आक्रोशित व आंदोलित है । संपूर्ण प्रदेश में सिख समाज अपने हितों और जान- माल की रक्षा की राज्य सरकार से अपेक्षा रखता है।यह भी सुनिश्चित किया जाए कि दोषियों को फांसी की सजा हो ताकि भविष्य में कोई और ऐसा कृत्य करने के बारे में ना सोच पाए। वही कहा कि हमारी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता तो संपूर्ण सिख समाज पूरे छत्तीसगढ़ में उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा
Home
TOP BHARAT
भिलाई के युवक के हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर धमतरी सिख समाज ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन..!