मनीष सेन नगरी सिहावा
शासकीय प्राथमिक शाला डोमपदर, संकुल केंद्र बेलरगांव में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कर धूमधाम से सभी पालकों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शाला के प्रधानाध्यापक श्री रोहित कुमार देवांगन, सहायक शिक्षक श्री चिन्तू राम कौशल, सहायक शिक्षिका होमिका साहू का सम्मान पालको व ग्रामीणों के द्वारा सभी शिक्षकों को ब्लेज़र भेंटकर,पेन डायरी,गिफ्ट देकर तथा समस्त ग्रामवासियों के द्वारा शिक्षकों
को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
स्कूली बच्चों के द्वारा शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसे शिक्षकों ने खूब सराहा। पालकों के द्वारा दिए गए सम्मान को पाकर शाला के समस्त शिक्षक भाव विभोर हो गए। शाला के प्रधान पाठक ने अपने उद्गार में कहा कि प्रत्येक सम्मान व्यक्ति को अपने कार्य में निखार लाने की प्रेरणा देता है, आप सभी पालकों ने हमें बच्चों का भविष्य गढ़ने के लिए प्रेरित किया है सचमुच ही आप सबने मिलकर हम शिक्षकों में जोश भर दिया है, इस जोश का सकारात्मक परिणाम आने वाले समय में हम जरूर पालकों को देना चाहेंगे। शाला के शिक्षक श्री चिंतू राम कौशल ने कार्यक्रम में एक प्रेरणा गीत गाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया,और अपने सम्बोधन मे बच्चों के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का वचन दिया। इस कार्यक्रम में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री कुशल राम मरकाम ने शिक्षकों के द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की। शाला निगरानी समिति के संरक्षक श्री रामेश्वर दास मानिक पुरी, अध्यक्ष श्री जितेन्द्र मरकाम, एस एम सी उपाध्यक्ष श्री मिथलेश मरकाम, ऊर्जावान पालक श्री मनोहर दास मानिक पुरी, श्री भक्त प्रहलाद ने शिक्षकों की कार्यों की प्रशंसा की है। श्री संतोष दास मानिक पुरी शिक्षक के द्वारा शाला में पदस्थ रसोइया, स्वीपर के समर्पित भाव से प्रसन्न होकर दोनों कर्मचारियों को अपनी ओर से एक एक नग टी शर्ट भेंट किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन मनोहर दास मानिक पुरी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में श्री बलराम मरकाम, नरोत्तम सोरी, श्री सरोज मरकाम, नोहर सिंह ध्रुव , श्रीमति राधा मरकाम, दूलोरिन यादव,पवित्र मानीकपुरी,जयंति धुव,श्रीमती जयंती यादव, की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम मे शाला के सभी विद्यार्थियों ने मिलकर शिक्षकों को सम्मानित किया , शाला के प्रधानमंत्री कुमारी जय श्री सोरी, उप प्रधानमंत्री कुमारी संजना मरकाम के नेतृत्व में सभी बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।