मनीष सेन धमतरी नगरी सिहावा
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से बड़ी खबर निकाल कर सामने आ रही है.सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है.इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक वर्दीधारी नक्सली को ढेर कर लिया. वहीं दावा किया जा रहा है कि कुछ अन्य नक्सलियों को भी गोली लगी है जो जंगल की ओर भाग निकले.धमतरी के बोरई स्थित एक्वरी के पास पॉइंट मिलने पर सीआरपीएफ और जिला बल की टीम रवाना हुई थी.मिली जानकारी के अनुसार करीब 2:30 बजे जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग की थी.बताया जा रहा है कि जवानों को दो दर्जन से अधिक नक्सलियों की मौजूदगी को खबर मिली थी.इसी सूचना के आधार पर सीआरपीएफ के जवान जंगल की ओर रवाना हुए थे.
एक्वरी के पास 30 से 35 नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। जंगल में पहुंचते ही नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में मैनपुर-नुआपाड़ा संयुक्त डिवीजन के कमांड इन चीफ सत्यम गावड़े की टीम के एक नक्सली सदस्य की मौत हो गई। दोनों तरफ से करीब 400 से 500 राउंड फायरिंग हुई. सर्चिंग अभी भी जारी है.सुरक्षाबलों के वापस लौटने के बाद मुठभेड़ के संबंध में अधिक जानकारी मिल सकेगी।