-->
Flash News

TOP BHARAT NEWS TEAM एक 24X7 LIVE STREAM TV NETWORK है, जिसमें पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... । TOP BHARAT NEWS All RIGHT RESEVED

 


DHAMTARI : : जिले में पूरे गरिमामय और हर्षोल्लास से मनाई गई स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ.... मुख्य समारोह में विधायक सिहावा डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने किया ध्वजारोहण...उत्कृष्ट कार्य करने वाले किए गए सम्मानित..!


धमतरी 15 अगस्त 2023/ राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के 76 वीं वर्षगांठ धमतरी जिले में पूरे गरिमामय और हर्षोल्लास से मनाई गई। हर बार की तरह इस बार भी जिला मुख्यालय में मुख्य समारोह डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित एकलव्य खेल परिसर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सिहावा एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण (राज्य मंत्री दर्जा) डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने ठीक सुबह नौ बजे ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में राष्ट्रगान गाया गया इसके बाद प्रदेश का राजकीय गीत हुआ। मुख्य अतिथि ने कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी और पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर के साथ परेड का निरीक्षण करने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आम जनता के नाम संदेश का वाचन किया। साथ ही एकता और अखंडता का संदेश देते रंग-बिरंगे गुब्बारे नील गगन पर छोड़े गए। इसके साथ ही हर्ष फायर हुआ।
                     समारोह में जिले के 8 विद्यालयों के लगभग 300 विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। इनमें श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय धमतरी, डीपीएस सांकरा, एकलव्य आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह, नत्थूजी जगताप नगरनिगम धमतरी स्कूल धमतरी, ओरेकल पब्लिक स्कूल धमतरी, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल बठेना, मॉडल अंग्रेजी स्कूल धमतरी और स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल कुरूद शामिल है। इनमें प्रथम पुरस्कार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल कुरूद, द्वितीय पुरस्कार एकलव्य आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह और तीसरा पुरस्कार नत्थूजी जगताप नगरनिगम स्कूल धमतरी को मिला।
                     जिले में इस बार 12 प्लाटून ने मार्चपास्ट किया। इनमें जिला पुलिस बल पुरूष, जिला पुलिस बल महिला, नगरसेना बल पुरूष, नगर सेना बल महिला, एनसीसी सीनियर डिवीजन बालक/बालिका, एनसीसी जूनियर डिवीजन नेवी बालक सर्वोदय स्कूल, एनसीसी जूनियर डिवीजन नूतन स्कूल बालक, एनसीसी जूनियर डिविजन बालिका मॉडल स्कूल, जिला स्काउट, जिला गाइड, जूनियर थल सेना वंदे मातरम और जिला रेडक्रॉस शामिल हुए। शस्त्र सहित में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर क्रमशः जिला पुलिस बल पुरूष, जिला पुलिस बल महिला और जिला नगरसेना महिला रहे। इसी तरह शस्त्र रहित में प्रथम स्थान पर एनसीसी नेवी जूनियर सर्वोदय, द्वितीय स्थान पर एनसीसी जूनियर नूतन स्कूल और तीसरे स्थान पर एनसीसी जूनियर डिविजन बालिका मॉडल स्कूल रहे। शस्त्र रहित जूनियर प्लाटून में प्रथम स्थान पर जिला गाइड प्लाटून और द्वितीय स्थान पर जिला स्काउट प्लाटून रहे। समारोह में मुख्य परेड कमांडर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सुश्री विंकेश्वरी और उप परेड कमांडर सहायक निरीक्षक श्री रामअवतार राजपूत थे। मुख्य समारोह में नक्सल मुठभेड में जिले के 40 शहीदों के परिजनों को मुख्य अतिथि ने शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया।
                          मुख्य समारोह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 24 लोगों को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें श्रम विभाग के भृत्य श्री आशीष कुमार यादव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के ग्राम पंचायत सचिव श्री छबिलाल विनायक, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ के सहायक प्रोग्रामर श्री हरीश कुमार, राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक श्री दीपचंद भारती, मानचित्रकार श्री धरम सिंह कंवर, सहकारिता विभाग के सहकारिता विस्तार अधिकारी श्री जितेन्द्र नंदा, आयुष विभाग के होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ.निशांत अग्रवाल, शिक्षा विभाग के शिक्षक एलबी श्रीमती रंजीता साहू, सहायक शिक्षक श्री भोलाराम साहू, शिक्षक श्रीमती केसर शांडिल्य को सम्मानित किया गया। इसी तरह आदिवासी विकास विभाग सहायक ग्रेड 03 श्री देवेन्द्र कुमार वासनिक, वन विभाग के गेमगार्ड श्री विनय पटेल, कुमारी शिवा शुक्ला, वन रक्षक श्री ऋषि कुमार ध्रुव, स्वास्थ्य विभाग के सीएचओ सुश्री वीणा साहू, सुश्री ममता साहू, स्टाफ नर्स श्रीमती कुसुमलता बांधे, आरएचओ श्रीमती भुवनेश्वरी ध्रुव, कृषि विज्ञान केन्द्र धमतरी के विषयवस्तु विशेषज्ञ डॉ.वेधिका साहू, पुलिस विभाग से निरीक्षक श्री लेखराम ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक श्री दिनेश चंदेल, श्री चंद्रशेखर गेड़ाम, प्रधान आरक्षक श्रीमती दिनेश्वरी नेताम, आरक्षक श्री भावेशदास मानिकपुरी का सम्मान मुख्य अतिथि के हाथों किया गया। साथ ही कुरूद विकासखण्ड के गौठान गातापार (को) को जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुख्य समारोह में सम्मानित किया गया। मुख्य समारोह में विधायक धमतरी श्रीमती रंजना साहू, महापौर नगरनिगम धमतरी श्री विजय देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी, उपाध्यक्ष श्री नीशु चन्द्राकर, पूर्व विधायक श्री गुरूमुख सिंह होरा, श्री मोहन लालवानी, श्री शरद लोहाना, श्री मदनमोहन खण्डेलवाल सहित कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर, डीएफओ श्रीमती शमा फारूकी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर श्री जी.आर.मरकाम, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण, स्कूली विद्यार्थी, जिले के अन्य अधिकारी- कर्मचारी, आमजन मौजूद रहे।

anutrickz

TOP BHARAT

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT