धमतरी / रुद्री बैराज में दोस्तो के साथ नहाने गए हुए 13 वर्षीय बच्चे का गहरे पानी मे डूबने से मौत हो गई... बताया जाता हैं कि उक्त बालक उदय लाहौरिया जो कि टिकरापारा का निवासी है जो अपने कुछ दोस्तों के साथ नहाने गया था...तैरने नही आने के कारण गहरे पानी मे चले जाने के कारण उसकी मौत हो गई..वही बाकी दोस्त भी ये माजरा देखते ही वहाँ से भाग निकले...रुद्री पुलिस के द्वारा पंचनामा कार्यवाही कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है...