छत्तीसगढ़ ... बुनकर दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यक्रम संबोधन में बुनकरों को विशेष रूप से संबोधित किया.और देश को यह संदेश दिया कि भारत में बने हथकरघा ( खादी ) वस्त्रों के उपयोग को हम सभी प्रोत्साहित करें. उन्होंने कहा कि अगस्त का यह महीना क्रांति का महीना है,और यह क्रांति केवल विदेशी वस्त्रों के बहिष्कार को लेकर नहीं अपितु मेक इन इंडिया को प्रोत्साहित करने का संदेश भी देती है।उन्होंने बुनकरों को नए भारत के फैशन की चुनौतियों के समक्ष खुद को मजबूती से खड़े करने के लिए प्रोत्साहित किया। आज प्रधानमंत्री मोदी ने हथकरघा दिवस पर भटगांव के खादी ग्रामोद्योग विकास संघ धमतरी में भी सभी बुनकरों के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को
Home
TOP BHARAT
प्रधानमंत्री हथकरघा दिवस : : आज बुनकर दे रहे देश को एक धागे में पिरोने की प्रेरणा: मोदी...भटगांव के बुनकरों ने भी सुनी मोदी का सम्बोधन