आरोपी रमेश सेन 295 देसी प्लेन के साथ गिरफ्तार
सनौद थाना प्रभारी भुजबल साहू के टिम ने अवैध शराब की खदान ग्राम पंचायत पलारी से बरामद किया अवैध शराब का जखीरा। सनौद थाना के इस टीम ने गांजा तस्करों के खिलाफ भी एक बड़ी कार्यवाही को दिया अंजाम। कार्यवाही 36.09 कि.ग्रा. मादक पदार्थ गांजा कीमती 2,52,000 रू0, को किया गया जप्त।
(01) अशोक प्रजापत पिता कन्हैया लाल उम्र 27 वर्ष, निवासी मंदिर गली घोबी मोहल्ला प्रतापनगर, भीलवाडा, थाना प्रतापनगर, जिला भीलवाडा राजस्थान
(02) भगवान सिंह राजपूत पिता रामसिंग, उम्र 22 वर्ष, निवासी भवानी नगर, पावर हाउस के पीछे प्रतापनगर थाना प्रतापनगर,जिला भीलवाडा राजस्थान
बालोद : मानव सभ्यता के इतिहास में समाज की सुरक्षा, न्याय और धर्म की स्थापना हेतू पुलिस की उपयोगिता को समाज ने कबूल किया है। प्राचीन काल से पुलिस अलग अलग रूप में ही सही लेकिन समाज की उपयोगिता को सही साबित करने हेतू दिन रात मुस्तैद खड़ा हो कर समाज की पहरेदारी करते हुए आ रहा है। इस दौरान समाज के इन पहरेदारों को किन किन दौर से होकर गुजरना पड़ता है यह तो ये पहरेदार ही जानते हैं, बावजूद इसके समाज हर छोटी-बड़ी अपनी समस्याओं का निराकरण इन पहरेदारों की निगेहबानी में करना चाहता है। बहरहाल बालोद पुलिस की निगहबानी इन दिनों नशा तस्करों के खिलाफ जबरदस्त तरीके से टिकी हुई बताई जा रही है। खाकी के सिपाही इन दिनों जबदस्त तरीके से अवैध नशा के कबिले में दहशत मचा रहे है। जिसके चलते कबिले में सन्नाटा पसरने की बात कही जा रही है।कबिले में पसरे इस सन्नाटे से कबिले के सरदार और उनका पूरा कूनबा हास्यप्रद हो कर रह गए हैं। चूंकि कबिले का एक वसूल होता है और वह है पैसा, लेकिन जिस तरह से जिला के राजनीतिक रण भूमि क्षेत्र की पावन धरा गुरूर विकासखंड क्षेत्र में मौजूद सभी थाना और इन थानों में पदस्थ पुलिस के जवानों ने पुलिसिया कार्रवाई को अंजाम देने में कामयाबी हासिल किया है। उसकी खूब चर्चा इन दिनों राजनीतिक भूमि की इस पावन धरा में सुनने को मिल रही है। अंचल क्षेत्र के कई गांव जंहा पर कुछ शातीर किस्म के लोग कबिले के सरदार को अपना आदर्श मानकर नशा की जहर को समाज में फैलाने का काम पुलिस के नजर से बच कर सालों से कर रहे थे। अब वे सब के सब एक एक करके धरे जा रहे हैं। पुलिस की कार्यवाही को देखकर आम जनता के मध्य खुशी की मौहाल देखी जा रही है।सराहनीय योगदान – स0उ0नि0 भुजबल साहू, स0उ0नि0 विश्वजीत मेश्राम, प्र0आर0क्र0 644 हिरदेराम कोलियारा, 597 योगेश्वर चंदानिया, आरक्षक क्र0 319 जितेन्द्र साहू, 239 राहुल देव गजपाल, 199 लोकेश सिन्हा, 50 पुलेश कटेन्द्र, 639 दीपक कतलम, 471 गौकरण यादव ।