बालोद : छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी सितंबर के दूसरे सप्ताह में उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती हैं। कांग्रेस पार्टी इसके लिए दावेदार कांग्रेसी नेताओं से ब्लाक कांग्रेस कमेटी में फार्म जमा करवा रही है। पूरे राज्य भर के अलग-अलग ब्लाक कांग्रेस कमेटी में इन दिनों कांग्रेस पार्टी के नेता पहुंच कर अपनी आगामी विधानसभा चुनाव में विधायक उम्मीदवारी हेतू दावेदारी फ़ार्म को भर कर जमा कर रहे हैं। लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों में कई दावेदारी करने वाले कांग्रेसी नेताओं ने अपना फार्म जमा किया है। संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र से भी कई कांग्रेसी नेताओं ने अपनी दावेदारी फार्म को भरने की सूचना को शेयर किया है। जिसमें बालोद नगर पंचायत अध्यक्ष विकास चोपड़ा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव तुकाराम साहू, पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गुरूर नूतन किशोर साहू का नाम शामिल हैं। हालांकि वर्तमान विधायक संगीता सिन्हा और पूर्व विधायक भैय्या राम सिन्हा के दावेदारी को लेकर अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हुई है,लेकिन देर सवेर उनकी भी दावेदारी के साथ कई और कांग्रेसी नेताओं की दावेदारी देखने को मिल सकती है। आगामी विधानसभा चुनाव हेतू टिकट की दावेदारी करने वाले सभी कांग्रेसी नेताओं की अपनी अलग अलग पहचान है। जंहा नगर पंचायत अध्यक्ष विकास चोपड़ा एक बेहतरीन युवा नेता के तौर पर जाने जाते हैं,
तो वंही तुकाराम साहू जमीन से जुड़कर संघर्षों के लिए विख्यात है। किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उनकी इस विधानसभा क्षेत्र से लंबी जुड़ाव है। उनके दादा जी इस क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं।


इस बीच वर्तमान विधायक संगीता सिन्हा और उनके पति पूर्व विधायक भैय्या राम सिन्हा की कुशल नेतृत्व क्षमता को जनता वर्तमान समय में देख ही रही है।
जिला पंचायत सभापति केदार देवांगन, जिला पंचायत सदस्य मीना साहू और ललीता पीमन साहू जैसे कर्मठ कांग्रेसी नेता दावेदारी के कतार में बताए जा रहे हैं।
अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस पार्टी संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव हेतू टिकट की उम्मीदवारी किस कांग्रेसी नेता के सर बांधती है। राजनीतिक पंडितों की मानें तो छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस पार्टी को दोबारा सत्ता वापसी कड़ी मेहनत करनी होगी। छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत जिन विधानसभा क्षेत्रो में कांग्रेस पार्टी की विधायक लगातार रहे हैं। उन विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की स्थिति थोड़ी कमजोर बताई जा रही है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी को संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार का चयन आसान नहीं होगा चूंकि कांग्रेस की इस विधानसभा क्षेत्र में लगातार दो पंचवर्षीय विधानसभाई चुनाव से एक छत्र दबदबा देखने को मिल है। पिछले विधानसभा चुनाव के दरमियान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वंय प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ तुकाराम साहू को उम्मीदवार बनाने के पक्ष में खड़े हुए नजर आए थे।.jpeg)

अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस पार्टी संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव हेतू टिकट की उम्मीदवारी किस कांग्रेसी नेता के सर बांधती है। राजनीतिक पंडितों की मानें तो छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस पार्टी को दोबारा सत्ता वापसी कड़ी मेहनत करनी होगी। छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत जिन विधानसभा क्षेत्रो में कांग्रेस पार्टी की विधायक लगातार रहे हैं। उन विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की स्थिति थोड़ी कमजोर बताई जा रही है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी को संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार का चयन आसान नहीं होगा चूंकि कांग्रेस की इस विधानसभा क्षेत्र में लगातार दो पंचवर्षीय विधानसभाई चुनाव से एक छत्र दबदबा देखने को मिल है। पिछले विधानसभा चुनाव के दरमियान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वंय प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ तुकाराम साहू को उम्मीदवार बनाने के पक्ष में खड़े हुए नजर आए थे।
.jpeg)
वंही जिला पंचायत सदस्य मीना सतेन्द्र साहू के नाम को लेकर भी चर्चा का बाजार खूब गर्म था। आखिरकार संगीता सिन्हा के नाम पर पार्टी ने सहमति जताते हुए दांव लगाया जिसमें जबदस्त तरीके से कामयाबी हासिल हुई। वर्तमान विधायक संगीता सिन्हा भारी बंपर वोट से जीत कर पार्टी के विश्वास पर खरी उतरी थी। इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र में जबरदस्त तरीके उत्साह देखने को मिल रहा है। अब कांग्रेस पार्टी किसे उम्मीदवार बनाकर प्रस्तुत करती है इसे लेकर अभी ज्यादा कुछ कहना ठीक नहीं होगा क्योंकि सभी कांग्रेसी नेता अपने आप में एक बेहतरीन व्यक्तित्व के धनी हैं।