मनीष सेन - नगरी - सिहावा
सिहावा विधानसभा के विधायक डाॅ लक्ष्मी ध्रुव ने विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किए जिसमें सर्वप्रथम साहू समाज सामुदायिक भवन सांकरा में भूमिपूजन,बिरगुड़ी में सतनामी समाज रंगमंच, पाईकभाठा में नाली निर्माण का भूमिपूजन किया गया भूमिपूजन कार्यक्रम दौरान पाईकभाठा के पूर्व उपसरपंच हनीफ भाई एवं वीरेन्द्र देवांगन ने विधायक के कार्य शैली से प्रभावित होकर एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के किसान हितैषी नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी प्रवेश किया। इस दौरान विधायक ने गमछा पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। मल्हारी में ठाकुर देव स्थल एवं पटेल सामुदायिक भवन, हीरापुर में रंगमंच, मुकुन्दपुर में सेन समाज सामुदायिक भवन एवं ध्रुव समाज सामुदायिक भवन,आहता निर्माण का भी भूमिपूजन किया। विधायक डाॅ लक्ष्मी ध्रुव के कार्य कुशलता का प्रशंसा सभी गांवो में किया गया। उक्त कार्यक्रम में अंजोर सिंह निषाद,अख्तर खान, सविता सोन,अयुब खान, बल्लूराम,हितेश सोनवानी,हरिकलाल समुन्द,राजेन्द्र पुजारी, दुर्गेश समुंद,वशिष्ट बिसेन,अमृतनाथ, रूपसिंह ध्रुव,बजरंग रात्रे, धनेश महिलांगे,हफीज खान,मोहन मरकाम, योगिता मरकाम,शैलेन्द्री मरकाम,ग्राम के सरपंच, पंच एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।