बालोद/गुरूर: सनौद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पलारी में एक बार फिर अवैध कब्जा को लेकर विवाद गहराने की सूचना प्राप्त हुई है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पलारी रहने वाले सुनील साहू विगत कई वर्षों से होटल व्यवसाय संचालित कर रहे हैं। सुनील साहू जिस दुकान में यह व्यवसाय संचालित कर रहे हैं, उसे पलारी में रहने वाले दूसरे व्यक्ति मुकेश अडिल स्वंय का दुकान बता रहे हैं।मुकेश अडिल की मानें तो सुनिल साहू जिस दुकान पर होटल संचालन कर रहे हैं,उस दुकान को ग्राम पंचायत पलारी के द्वारा उसके नाम पर आंबटित किया है। मुकेश साहू के द्वारा ग्राम पंचायत पलारी और सुनील साहू को ग्राम पंचायत के द्वारा आंबटित व्व्यसायिक कांप्लेक्स में मौजूद दुकान को स्वंय के द्वारा संचालित करने की इच्छा जाहिर किया है। तद संबंध में दुकान में जरूरी सुधार करने की अनुमति भी प्राप्त की है। मुकेश साहू के पास ग्राम पंचायत पलारी से जारी लगभग सभी पुख्ता दस्तावेज मौजूद हैं। वंही दूसरी ओर सुनील साहू उक्त दुकान के सहारे अपनी रोजी रोटी वर्षों से कमाते हुए जीवनयापन कर रहे हैं।
मुकेश साहू ने बिते दिनों अपने बेटे के साथ सुनील साहू के होटल में तोड़फोड़ को अंजाम दिया है। मामले में सुनील साहू ने सनौद थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अपराध पंजीबद्ध किया है।मामले को लेकर प्रत्यक्षदर्शी लोगों का कहना है कि दुकान मुकेश साहू के नाम पर ग्राम पंचायत पलारी के द्वारा आंबटित किया है। जिस पर सुनील साहू होटल व्यवसाय संचालित कर रहे हैं। कुछ दिन पहले मुकेश साहू अपने नाम पर आंबटित इस दुकान में सीमेंट छड़ की दुकान खोलना चाह रहे हैं। जिसके चलते उनके द्वारा बार बार सुनील साहू को दुकान खाली करने हेतू मुकेश साहू द्वारा कहा जा रहा था, लेकिन मुकेश साहू के बातों को हर बार सुनील साहू नकारता रहा है। जिसके चलते विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई है।