धमतरी - आज दिनांक - 9 जून को *'परिक्षेत्र साहू समाज - बानगर कुरूद, जिला - धमतरी'* द्वारा *"निःशुल्क शैक्षिक कैरियर, मार्गदर्शन शिविर"* का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में *मुख्य अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री टहल सिंह साहू जी* शामिल हुए। शिविर में भारी संख्या में प्रतिभागी व समाज के पदाधिकारीगण शामिल हुए।
इस अवसर पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी नें सभा को संबोधित करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि - आप सभी को पढ़ाई के साथ - साथ संस्कार को बढ़ावा देने की जरूरत है। आप सभी पढ़ाई में पीछे नहीं है लेकिन, भावी पीढ़ी संस्कार में पीछे हो रहा हैं। सभी को अच्छा पढ़ाई करना है और समाज में व्याप्त कुरुतियों को दूर करना है। आप सभी अच्छे से, मन लगाकर, दृढ ईच्छाशक्ति व संकल्प लेकर पढ़ाई करें। पढ़ाई के माध्यम से ही आप प्रशासनिक सेवा जैसे :- कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, मास्टर, राजनीतिक क्षेत्र सहित अन्य सभी क्षेत्रों में अपना परचम लहरा सकते हैं। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए परिक्षेत्र साहू समाज- बानगर को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी। यह जानकारी आई. टी. प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी महामंत्री मनीष साहू नें दी।