लिनेस क्लब द्वारा समर कैंप चलाया जा रहा है जिसमे हमारी क्लब सदस्या जानकी गुप्ता जी कृति फ़ाईन ऑर्ट्स की संचालिक हैं, के द्वारा बच्चों को मातृ दिवस पर ड्रॉइंग बनवाकर मां क्या और कैसे जीवन मे महत्व रखती हैं।उसको चित्र के माध्यम से अपनी अपनी सोच अनुसार बहुत ही मनमोहक ढंग से बनाया गया ।
क्लब अध्यक्ष द्वारा सभी 20 बच्चों के उत्साह को देखकर प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया । प्रशस्ति पत्र लेने के बाद पालक गण का कहना थ की बीच बीच में इस प्रकार का आयोजन होते रहने से बच्चों के मनो बल बढ़ता है ।इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष प्रभा श्रीवास्तव ,सचिव मनीषा छाजेड़, कोषाध्यक्ष ज्योति गुप्ता जानकी गुप्ता के साथ ही बच्चों के पालक गण भी उपस्थित थे।