धमतरी के ग्राम पंचायत परेवाड़ीह में आज दिन भर जो नाटकीय घटनाक्रम चला दरअसल उसके पीछे एक ऐसे एग्रीमेंट की पृष्ठभूमि है जिसके बारे में ग्रामीणों एवं अन्य पंचों का यह कहना है कि यह एग्रीमेंट नियम विरुद्ध जाकर सरपंच एवं पंचायत सचिव ने मिलीभगत कर साइन किया है।दरअसल उद्यानिकी महाविद्यालय हेतु परेवाडीह की 7 एकड़ की एक भूमि चिन्हित की गई थी चिन्हित करने के बाद जब इसकी जानकारी पंचायत को हुई तो सभी पंचों ने व ग्राम वासियों ने एक स्वर से इस बात का विरोध किया कि यह भूमि हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट को किसी भी स्थिति में ना दी जाए वही सरपंच एवं पंचायत सचिव के ऊपर यह आरोप है कि उन्होंने निजी स्वार्थ के चलते गुपचुप ही हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के साथ अनुबंध साइन कर लिया और अब जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो वे आक्रोशित हो उठे स्थिति यहां तक आ गई कि ग्रामीणों ने चप्पलों से सरपंच एवं पंचायत सचिव की पिटाई करने की कोशिश की अंततः पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा यहां एसडीएम विभोर अग्रवाल भी पहुंचे एस पी के के वाजपेई ने भी आकर मोर्चा संभाला तो फिलहाल स्थिति यह है कि एसडीएम अग्रवाल के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए हैं प्रशासन ने इस मामले में नियमानुसार कार्यवाही का आश्वासन देकर ग्रामीणों को किसी तरह घर विदा किया है फिलहाल कहा जा सकता है कि इस मामले का पटाक्षेप नहीं हुआ है लोगों में सरपंच एवं पंचायत सचिव को लेकर भारी आक्रोश है स्थिति यह है कि सरपंच और पंचायत सचिव को सुरक्षात्मक दृष्टि से एक कमरे में बंद रखा गया है इन सब के बीच प्रशासन का दावा है कि स्थिति अब नियंत्रण में है व ग्रामीणों से बात हो गई है वह जांच के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी बहरहाल इस खबर पर लगातार नजर बनी हुई है।
Home
TOP BHARAT
TOP BHARAT : : - परेवाड़ीह अपडेट अविश्वास प्रस्ताव नही उद्यानिकी महाविद्यालय को जमीन देने का निकला मामला ...!