TOP BREAKING : : धमतरी के इस गांव में सरपंच चुनाव में अपारदर्शिता का आरोप लगा ग्रामीणों ने किया पथराव स्थिति तनावपूर्ण

धमतरी ग्राम परेवाडीह में गत दिनों तत्कालीन सरपंच    दिलेश्वरी साहू के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जिसके बाद अब पुनः चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई चुनाव प्रक्रिया में फिर से दिलेश्वरी साहू सरपंच चुनी गईं। इसे लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है ग्रामीणों का साफ कहना है कि जिस महिला को उन्होंने पहले अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से अपदस्थ किया था फिर से वही महिला किस तरह से सरपंच नियुक्त हो सकती है?


इसे लेकर ग्रामीणों में खासकर महिलाओं में बेहिसाब आक्रोश देखने मिल रहा है, स्थिति यह हो गई कि वहां मामला संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भेजना पड़ा पत्रकार भी इस मामले को कवर करने की नियत से वहां पहुंचे लेकिन इसका असर उल्टा हुआ और ग्रामीण और भड़क ग्रामीणों का कहना था कि पहले तो सरपंच नियुक्ति की प्रक्रिया में अपारदर्शिता रखते हुए वापस दिलेश्वरी को षडयंत्र पूर्वक सरपंच बनाया गया और उसके बाद हमारी आवाज दबाने पुलिस बल का सहारा लिया जा रहा है यह वीडियो जो निकल के सामने आया है इसमें साफ दिख रहा है कि ग्रामवासी बेहद आक्रोशित है और पुलिस को गांव से खदेड़ने में लगे हुए हैं। बरहाल इस खबर पर हमारी नजर बनी हुई है जो भी आगे अपडेट आता है इससे हम दर्शकों को अवगत कराते रहेंगे।