बंजारी में सात दिवसीय विशेष एन.एस.एस. शिविर का हुआ समापन...

धमतरी/छत्तीसगढ़-- डॉ शोभाराम देवांगन के राष्ट्रीय स्वयंसेवक के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत बंजारी में 24 नवम्बर से 30 नवम्बर तक आयोजित गया था। जिसका समापन गुरुवार 30 नवम्बर को बंजारी के हृदय स्थान जयस्तंभ चौक में हुआ।
      जहां समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गांव के प्रथम नागरिक सरपंच चन्द्रप्रकाश सिन्हा, विशिष्ट अतिथि के रूप में डाँ शोभाराम देवाँगन शास.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राकेश दिवान और गांव के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक भारी संख्या मे उपस्थित थे।
       कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चन्द्रप्रकाश सिन्हा ने अपने उदबोधन मे कहा की देश सेवा के लिए सौनिक में भर्ती होकर बार्डर मे जाने की आवश्यकता नही है बल्कि आपके अंदर देश सेवा की भावना हो तो आप अपने जिलें और ब्लॉक अंतर्गत गांव मे रहकर देश की सेवा कर सकते है। उसके लिए आपके अंदर देशसेवा की भावना होनी चाहिए एन.एस.एस. के छात्र 24 घंटे सेवा मे उपलब्ध रहते है। जहां विशेष शिविर के माध्यम से बच्चे बंजारी के गांव, गली की साफ-सफाई, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला की साफ-सफाई, उपस्वास्थ्य केंद्र की साफ-सफाई, तथा गौठान में पैरादान के लिए श्रमदान कर सहयोग प्रदान किये, गांव के हैंडपंप के आसपास की साफ सफाई की , बोर खनन पंप के चारों ओर घेरा निर्माण कार्य किया गया, सतनामी समाज भवन मरम्मत कार्य में भी सहयोग किया। तथा प्रतिदिन बौद्धिक चर्चा का आयोजन दोपहर 2:30 बजे आयोजित किया जाता था। जिसके अंतर्गत विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान किया जाता था। जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत बंजारी के सरपंच चंद्रप्रकाश सिन्हा, सूरज साहू संवाददाता न्यूजनेशन धमतरी, विजय साहू टॉपभारत न्यूज़, विशाल ठाकुर प्रिंट मीडिया जिला महासचिव आर्यन सोनकर स्टेट न्यूज धमतरी, आशीष बंगाली उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस धमतरी, फागेश्वरदास डीआरडीओ,  केके जाचक नगरपालिका शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला धमतरी, प्रखर श्रीवास्तव पीटीआई शास. उ.मा. शाला देमार, आरोग्य भारती से मोहित साहू, अमिताभ साहेब, महिला कंमाडो  अध्यक्ष मीना साहू,शिक्षक चंद्रकांत गजपाल,मनोज कुटारे, ओम प्रकाश साहू सर इत्यादि उपस्थित थे।
             उक्त कार्यक्रम में डाँ अमर सिंह साहू जिला संगठन धमतरी राष्ट्रीय सेवा योजना सम्मिलित होकर एनएसएस के उद्देश्य को बतलाया एवं एनएसएस के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष लाभ की जानकारी दी। शैक्षणिक क्षेत्रों में एबीसी प्रमाण पत्र के लाभ को स्वयंसेवकों को बताया। स्वयंसेवकों के द्वारा गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम में गांव के प्रथम नागरिक सहित गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे।
    कार्यक्रम के संचालन प्रेमराज भोज द्वारा किया गया। समापन कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती पी. पाण्डेय ने विशेष शिविर के सफल आयोजन के लिए गांव वालो का, सभी स्टाप का, एवं प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी लोगों का तहेदिल से आभार प्रकट किया।