धमतरी ....19 जुआरियों के साथ पुलिस ने हजारों रुपये नगद बरामद किया है वही कार बाइक और मोबाईल भी जप्त किये गये है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार को मगरलोड क्षेत्र के ग्राम करेली बड़ी इलाके के ग्राम खिसोरा में पुलिस की टीम ने दबिश दी, जहां गांव के एक हिस्से में जुआरियों का जमघट लगा हुआ था जोकि जुए की महफिल सजाये बैठे थे, जिन्हे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस की यह कार्यवाही एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर एसडीओपी श्री पटेल के नेतृत्व में की गई है। कार्यवाही के दौरान 19 जुआरी हाथ आये जोकि धमतरी कुरूद मगरलोड राजिम समेत अन्य क्षेत्र के है। जिनके कब्जे से 12 हजार रूपये नगद, एक मारुति कार, आधा दर्जन से अधिक बाइक और मोबाईल फोन जप्त कर जुआ एक्ट व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। जुआरियों में किशन भारती ग्राम करेली बड़ी टानिक राम साहू खिसोरा जोहन साहू धौराभाठा नंद कुमार निर्मलकर मोहरेंगा लेखराम साहू नारधा योगेश्वर पाल खिसोरा दिलेद्र कुमार कुरूद विनय कुमार बानगर टिकेश्वर सिन्हा गाड़ाडीह संतोष भोथीडीह सोनचंद साहू पांडुका मिथलेश साहू पचपेड़ी भारत कुमार चौबेबांधा भुरू सिंग चौबेबांधा रमाशंकर प्रताप सिंह मरकाम करेली बड़ी लीला राम साहू भूखन साहू मनोज साहू निवासी ग्राम खिसोरा का नाम शामिल है जिन पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है।
Home
TOP BHARAT
19 जुआरियों के साथ पकड़ाये हजारों रुपए नगद, कार बाइक और मोबाइल भी जप्त, जुआरियों में मचा हड़कंप