छत्तीसगढ़ धमतरी ...ग्राम देवपुर में लगातार एक वर्गविशेष द्वारा धर्मांतरण को लेकर प्रचार प्रसार को लेकर ग्राम वासियों में काफी आक्रोश है... आज फिर एक वर्ग विशेष के द्वारा धर्मांतरण के प्रचार प्रसार के लिए देवपुर गांव में घुसने का प्रयास किया गया लेकिन ग्राम वासियों ने इन प्रचारकों को अंदर जाने से रोक दिया साथ ही इन्हें आइंदा गांव में नहीं आने की हिदायत भी दी गई... बार-बार इस मुद्दे को लेकर शासन-प्रशासन को अवगत कराने के पश्चात भी कोई समस्या का निराकरण नहीं निकला तो सभी ग्रामवासी थाने का घेराबंदी कर दी और नारेबाजी करने लगे... अर्जुनी थाने में दोनों पक्ष के लोग अपनी अपनी बातों को लेकर रिपोर्ट लिखने का दबाव पुलिस प्रशासन पर बना रहे थे.. वही इस बात का भनक भाजपा नेताओं को लगा तो वह भी जाकर ग्राम वासियों के समर्थन में अपना पक्ष रखा और पुलिस प्रशासन से समस्या का हल निकालने की मांग भी रखी...वही भाजपा नेता रामु रोहरा ,
Home
TOP BHARAT
DHAMTARI : : देवपुर धर्मांतरण को लेकर भाजपा नेताओं ने ग्रामीणों के साथ थाना पहुंचकर पुलिस प्रशासन को लगाई फटकार..!