धमतरी। रितुराज पवार फाउंडेशन व मराठा समाज के संयुक्त तत्वावधान में नौ अक्टूबर को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन छत्रपति शिवाजी मराठा मंगल भवन मराठापारा धमतरी में सुबह 11 से शाम चार बजे तक किया गया है। शिविर में डॉ. अपराजिता मिश्रा, डॉ. नितिन शर्मा, डॉ. कनक, रामनानी, डॉ. सुनील रामनानी, डॉ. अभिषेक त्रिपाठी अपनी सेवा देंगे।
Home
DHAMTARI NEWS
धमतरी में ' निशुल्क ' स्वास्थ्य जांच शिविर 9 अक्टूबर को...शिवाजी मराठा मंगल भवन मराठापारा धमतरी में..!