भारत अपनी आजादी का 75 वर्ष पूर्ण कर चुका है,जिसे पूरे देशवासी अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं,वहीं प्रधानमंत्री के आव्हान पर हर भारतवासी अपने घरों में तिरंगा लहराकर इस अमृत महोत्सव को और सुंदर बना रहे हैं,ज्ञात हो इस वक्त विश्व कॉमन वेल्थ गेम्स भी चल रहा है जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत का मान वैश्विक स्तर पर बढ़ाया है,धमतरी विधायक रंजना साहू ने भारतीय खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा देश आज़ादी का अमृत महोत्सव के रूप में बहुत बड़ा पर्व मना रहा है इस पल के साक्षी रहने वाली हर पीढ़ी सौभाग्यशाली है,इस क्षण में हम और अधिक गौरवशाली महसूस कर रहे हैं जब भारत के खिलाड़ी बर्मिंघम में हो रहे विश्व कॉमन वेल्थ गेम्स के विभिन्न खेलों में 22 स्वर्ण पदक,16 रजत पदक और 23 कांस्य पदक जीत भारत के तिरंगे का परचम वैश्विक रूप से लहराया है,ये पल हर भारतवासी के लिए अत्यधिक हर्ष का पल है जब देश ऐसे सौभाग्य के क्षण को नजदीक से देख रहा है उस वक्त हमारे खिलाड़ी कीर्तिमान रच इस आज़ादी के अमृत महोत्सव को और ऐतेहासिक बना रहे हैं,इस ऐतेहासिक क्षण में यह खिलाड़ी भी राष्ट्र को परम् वैभव के शिखर पर ले जाने के वाहक बन रहे हैं,विश्व समुदाय के समक्ष भारत का नाम रोशन करने इन महान खिलाड़ियों की जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है,विदित हो कि पूर्व वर्ष भी टोक्यो में हो रहे इस ओलंपिक्स खेल में भारतीय खिलाड़ियों को चियर्स कर उनका उत्साहवर्धन करने विधायक द्वारा साईकल रैली निकाल स्वयं साइकिल चला उनकी हौसला अफजाई और आध्यात्मिक शक्ति के लिए प्रजापिता ब्रम्हकुमारी सेंटर जाकर खिलाड़ियों की जीत की कामना विधायक और भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया था।
Home
DHAMTARI NEWS
ओलंपिक्स में कीर्तिमान रच भारतीय खिलाड़ियों ने आज़ादी के अमृत महोत्सव को बनाया और ऐतेहासिक - रंजना साहू