बालोद/ गुरुर। 2 दिन पहले गुरुर ब्लाक के ग्राम सनौद में 2 साल की एक बच्ची की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी।जिले में कुछ दिनों से भारी बारिश का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है! भारी बारिश के चलते अंचल के ज्यादातर नदी नाले तलाब उफान पर है! जिले के ग्रामीण अंचल क्षेत्रों के लगभग सभी तलाब इन दिनों लबालब भरे हुए नजर आ रहे हैं! ज्ञात हो, कि जिले के ज्यादातर ग्रामीण अंचल के तलाबो को ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने प्रसाशनिक अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर खोद कर खाई बना दिया है, जंहा पर लगातार दुर्घटना घटित होने की खबर आती रहती है! तलाब से खाई में परिवर्तित इन खाइयों में कभी भी किसी भी प्रकार की बड़ी दुर्घटना घट सकती है शासन और प्रशासन को गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता महसूस किया जा रहा है! हालांकि सनौद में घटी इस घटना में खनन वाली बात लागू नहीं होती है क्योंकि सनौद के इस तलाब में खनन माफिया सक्रिय नहीं हुए हैं। वैसे देखा जाए तो जिले की ज्यादातर ग्राम पंचायतों के तलाब में अवैध मूरूम खनन का खेल सत्ताधारी पार्टी के नेताओं और प्रसाशिनिक अधिकारीयों के संरक्षण में किया गया है,जंहा पर लगातार दुर्घटना घटित होने की खबर आती रहती है,या संभावना बनी रहती है ! सनौद में घटित घटना सबक है जिला के ग्राम पंचायतों व सत्ताधारी पार्टी के नेताओं एवं प्रसाशानिक अधिकारीयों के लिए !सनौद में घटित घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्रीय विधायक ने संवेदना दिखाते हुए घटना में आहत बच्ची के पिता हुमलाल साहू व माता ओमेश्वरी को तत्काल सहायता राशि के तहत चार लाख की मुआवजा राशि दिलवाई है।जिस पर एसडीएम रश्मि वर्मा व अन्य अफसरों के प्रयास से मामले में तत्काल कार्रवाई की गई और 2 दिन के भीतर ही मृतक के परिजनों को ₹400000 का चेक सौंपा गया। जानकारी के अनुसार बच्ची जानवी साहू घर के पास खेल रही थी।खेलते खेलते हुए बच्ची तलाब में चली गई और डूब गई जिसके चलते बच्ची की मौत हो गई।जब बच्ची घर पर नही दिखी तो परिजनों ने खोजबीन और तलाश अभियान बढ़ा दिया,इस बीच तलाब में बच्ची का शव उन्हें मिला। परसो शाम को तालाब में बच्ची का शव बरामद हुआ था। जिले के गुरूर तहसील क्षेत्र अंतर्गत अरमरीकला में के तलाब में विगत कुछ दिनों पहले जारी था तलाब को खाई बनाने का सिलसिला उक्त तलाब में एक और बच्चे का डूबने से हुई थी मौत जिसके बावजूद ग्राम पंचायत नेताओं और अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर तलाब से अवैध तरीके से मूरूम खनन कर पैसा कमाई करने में जुटी हुई है ! जिला में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद मूरूम खनन माफियाओं का राज हावी है, जिनके नजर में जिले ग्रामीण अंचल क्षेत्रों की है, जंहा से मूरूम निकाली जा सकती है ! मुरूम के लिए भारी गहराई तक तालाबों की खनन को अंजाम दिया जा रहा है,जबकि जिले के ज्यादातर ग्रामीणवासी अंचल क्षेत्रों के तलाब में निस्तारी संबंधित कार्यों को इन तालाबों का इस्तेमाल करते हैं!कुछ दिन पहले प्रदेश के जांजगीर-चांपा जिले के राहुल बोरवेल में गढ्ढा में गिर गया था जिसे बचाने हेतू प्रदेश सरकार पूरी ताकत झोंक दिया था जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के सभी जिलों के कलेक्टरो को निर्देशित करते हुए कहा था कि बारिश के दिनों में जितने भी गढ्ढे मौजूद नजर आये उसे ढका दिया जाए खैर तलाब को नहीं ढका जा सकता है,लेकिन तलाब को खाई बनने से जरूर रोका जा सकता है!
विधायक का जताया आभार
शासन प्रशासन और विधायक के प्रयास से मिले इस आर्थिक मदद के लिए परिजनों ने विधायक संगीता सिन्हा का आभार जताया। विधायक संगीता सिन्हा ने परिजनों को इस दुख की घड़ी में आगे भी साथ देने की बात कही और उनकी हिम्मत बढ़ाई। परिवार में छह माह की एक और बच्ची है। मृतक जानवी बड़ी बच्ची थी। पिता हुमलाल साहू रोजी मजदूरी व खेती करते हैं।