धमतरी/आयुक्त विनय कुमार व एसडीएम विभोर अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से पुन रत्नाबांधा नाला,सोरिद नाला व श्याम तराई में स्थित निगम की 3.35 एकड़ भूमि का जायजा लिया गया।
आयुक्त विनाय कुमार निगम हित में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं,पदभार ग्रहण करने के पश्चात वे लगातार नागरिकों के हित में जो विकास कार्य हो सकता है उसके प्रयास में लगे हुए हैं, तथा सफाई व्यवस्था व बरसाती पानी निकासी को प्राथमिकता से ले रहे हैं,इसी क्रम में आज एसडीएम विभोर अग्रवाल के साथ संयुक्त रूप से शहर के विभिन्न स्थानों का मौके में निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया।
*रत्नाबांधा नाला,सोरिद नाला का किया निरीक्षण*
गौरतलब है कि आधा से ज्यादा शहर का पानी रत्नाबांधा में स्थित विवेकानंद जी की मूर्ति के पीछे से होते हुए मुजगहन पुल से खेतो खेत आगे जाता है लेकिन निकासी व्यवस्था दुरुस्त ना होने के अभाव में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है जिसको लेकर आयुक्त विनय कुमार गंभीर है। वे लगातार इस समस्या के निराकरण के लिए प्रयास कर रहे हैं,इसी क्रम में आज उक्त स्थान का जायजा लेते हुए आरसीसी बड़े नाली निर्माण करते हुए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम निर्माण करने की योजना के संबंध में एसडीएम विवेक अग्रवाल के साथ विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को प्रोजेक्ट तैयार करने व बरसाती पानी निपटारण के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम निर्माण करने भूमि आवंटन कराने के लिए निर्देश दिया।
उल्लेखनीय है कि अगर पक्की नाली का निर्माण और वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनेगा तो शहर कि बरसाती पानी निकासी की एक समुचित व्यवस्था हमेशा के लिए बन जाएगी और शहर का पानी का लेवल भी बना रहेगा।
*श्याम तराई में स्थित निगम भूमि का किया निरीक्षण*
श्यामतराई में स्थित 3.35 एकड़ से अधिक भूमि का सीमांकन ना होने का संज्ञान में आते ही आयुक्त व एसडीएम
ने मौके पर पहुंचकर भूमि का जायजा लिया वह इतने साल से निगम अधिकारियों द्वारा सीमांकन नहीं करवाने पर नाराजगी जाहिर की तथा तत्काल सीमांकन कराने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया।