स्वामी आत्मानंद (MRD)अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय बठेना मे सत्र2022-23 हेतु संचालित होने वाली कक्षा LKG एवं कक्षा पहली से बारहवी की कक्षाओ में रिक्त सीटों पर प्रवेश की प्रकिया 4 मई से प्रारंभ है। उपरोक्त कक्षाओं में प्रवेश हेतु 30 अप्रैल तक ऑनलाइन प्राप्त कुल आवेदनों की संख्या है 2189 है। रिक्तियों से प्राप्त आवेदन की संख्या अधिक होने के कारण उच्च कार्यालय के निर्देशानुसार पालकों की उपस्थिति में कक्षा छठवीं से दसवीं में प्रवेश हेतु लाटरी प्रक्रिया दिनांक 4 मई को 9:00 बजे से उपस्थित पालकों के समक्ष संपन्न होगी। इसी प्रकार दिनांक 5 मई को LKGएवं कक्षा पहली से पांचवी तक की कक्षाओं में प्रवेश हेतु लॉटरी के माध्यम से संपन्न की जाएगी।
Home
DHAMTARI NEWS
"स्वामी आत्मानंद(MRD)शासकीय अंग्रेज़ी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय- धमतरी में 4 मई से लाॅटरी के माध्यम से चयन प्रकिया प्रारंभ "