धमतरी :-ग्राम भानपूरी की बेटी जानकी साहू 7 बार राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती में छत्तीसगढ़ से प्रतिनिधित्व कर चुकी है और अब वह कोच बनना चाहती है जिसके लिए पटियाला में भारत सरकार के संस्था में पड़ेगी।परंतु उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह इस ट्रेनिंग प्रक्रिया को पूरी नहीं कर पा रही है। यह जानकारी जैसे ही जिला साहू समाज को लगी अविलंब जिला साहू समाज के अध्यक्ष श्री दयाराम साहू जी ने अपने जिला के महासचिव संतराम साहू महासचिव श्री विजय साहू युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विरेंद्र साहू सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू,अंकेक्षक नरेंद्र साहू साथ ही रुद्री परिक्षेत्र के सहयोग से इस बच्ची को उसके पढ़ाई में आने वाले खर्च को उठाया जा रहा है।
पूरे समाज के लोगों ने जा कर के उस बच्ची के हौसला को बढ़ाया और उनको सब ने मिलकर के बधाइयां दिए कि निश्चित रूप से वह कुश्ती कोच बन करके आए।
चर्चा में बच्ची ने बताई की मैं कोच बनके जब आ जाऊंगी तब मैं कुश्ती खेल को बढ़ावा देने के लिए अकैडमी खोलना चाहती हु, जिससे जिस अभाव में वह खेली है वह अभाव और बच्चों को ना हो ।जिला साहू संघ के इस प्रयास से पूरे समाज में ऐसे रचनात्मक कार्यों की प्रशंसा होती रहती है। और लगातार कई ऐसे रचनात्मक कार्यों को जिला साहू संघ के द्वारा अंजाम दिया जाता है। सहयोग कार्य में उसके परिवार के सभी सदस्यों के साथ ग्राम के युवा राकेश साहू साकेत चतुर्वेदी जी ईश्वर साहू जी छविराम साहू नीलकंठ साहू आदि उपस्थित थे।