रूद्री पुलिस द्वारा किया गया मानवीय पहल रूद्री थाना क्षेत्रांतर्गत विगत 1सप्ताह से रूद्री चौक स्थित करीब 5 दुकानों में तोड़ फोड़ कर नुकसान पहुंचाने वाले विक्षिप्त पुरुष तुलसी साहू पिता स्व. रामसिंह उम्र 50वर्ष निवासी रुद्री को दुकानदारों व अन्य ग्रामीणों की शिकायत पर रूद्री पुलिस के द्वारा दिनांक 02/05/22 को मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए धमतरी न्यायालय में पेश कर विधिवत उचित इलाज हेतू मैंटल हॉस्पिटल सेंदरी बिलासपुर भर्ती कराया गया।
Home
DHAMTARI NEWS
DHAMTARI : : रूद्री चौक स्थित 5 दुकानों में तोड़ फोड़ कर नुकसान पहुचाने वाले विक्षिप्त व्यक्ति को रूद्री पुलिस ने इलाज हेतु मैंटल हॉस्पिटल सेंदरी बिलासपुर में कराया भर्ती