धमतरी- क्षेत्र के विभिन्न जनहित ग्रामीण पंचायत मुद्दों एवं स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न सुविधाओं के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव जी से चर्चा करते हुए विधायक रंजना साहू ने विभिन्न मांग कि, जिसके अंतर्गत विधायक ने माननीय मंत्री जी से कहा कि स्वास्थ विभाग के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुजरा में पर्याप्त चिकित्सक सुविधा प्रदान करने, धमतरी जिला चिकित्सालय में सर्व सुविधा युक्त नया भवन निर्माण, धमतरी इतवारी बाजार में स्थित सिविल अस्पताल में नया भवन निर्माण, जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन की सुविधा, जीवनदीप समिति की राशि बढ़ाने, जिला चिकित्सालय, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के विषय पर चर्चा किए। साथ ही विधायक ने पंचायत विभाग के विभिन्न निर्माण कार्यों से संबंधी चर्चा करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मुडधोवा से भिड़ावर तक सड़क निर्माण कार्य, छाती से बोदाछापर से झुरानवागांव केनाल रोड, संबलपुर से परेवाडीह केनाल रोड, मोखा से अमलीडीह सड़क निर्माण कार्य, विभिन्न बड़े ग्राम पंचायतों में समरसता भवन, बड़े ग्रामो में खेल सुविधा के लिए स्टेडियम निर्माण सहित विभिन्न कार्य पर चर्चा करते हुए जल्द से जल्द पुरा करने की मांग माननीय मंत्री जी से किए। साथ ही मनरेगा कर्मियों के हड़ताल के संबंध में चर्चा करते हुए जल्द से जल्द निराकरण करने हेतु चर्चा किये।
Home
DHAMTARI NEWS
स्वास्थ्य एंव पंचायत विभाग के सम्बन्ध में विभिन्न विषयों पर स्वास्थ्य मंत्री से विधायक ने की चर्चा