धमतरी:- ज्ञात हो कि कुछ समय से धमतरी जिले में हाथियों का बसेरा बना हुआ है जिसके कारण में जन धन की काफी क्षति होती रही है ।लगातार हाथियों के द्वारा क्षति पहुंचाने से ग्रामीण जन बहुत परेशान हैं विशेषकर डूबान में बसे किसानों को और भी ज्यादा परेशानी हो रही है। वर्तमान में फिर से हाथियों के द्वारा वहां के किसानों के फसल को बर्बाद किया गया जिसकी मुआवजा का निर्धारण अभी तक नहीं हुआ है बल्कि शासन के तरफ से निरीक्षण भी नहीं करवाया गया है। धमतरी जिला के सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने कलेक्टर के नाम पत्र दिया है जिसमें उन्होंने सभी किसानों के नाम सहित उल्लेख करते हुए प्रशासन की तरफ से निरीक्षण करवा कर के समय इसे सभी किसानों को मुआवजा दिलाने हेतु पत्र दिया गया है।किसानो के नाम तुलेश्वरी मंडावी ,जगन्नाथ कौशिक,हरिश साहू रानूलाल मंडावी,रामनाथ नेताम मोंगरागहन से।
भिड़ावर से,तुलाराम साहू ,शिवराम साहू,पूरन साहू,तमेश्वर सेन,सुरेश साहूl