छत्तीसगढ़ भिलाई...1 मार्च 2022...महाशिवरात्रि की तारीख है। जिसका इंतजार भिलाई समेत प्रदेशभर के लोगों को हर साल रहता है। इस तारीख को आप नोट करके रख लें। 13 साल से भिलाई में भोले बाबा की बारात निकलती है।
बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा बारात निकाली जाती है। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष दया सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि, बारात की भव्यता इतनी होती है कि इसे देखने के लिए प्रदेशभर से लोग आते हैं..
इस बार भी ये भव्यता कायम रहेगी। इस बारात को सफल बनाने के लिए आयोजक बोलबम सेवा एवं कल्याण समिति के पदाधिकारी व सदस्य महीनेभर से जुटे हुए हैं। यह आयोजन का 14वां वर्ष है ..प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री और राज्यपाल समेत गणमान्य नागरिकों व राजनेताओं को आमंत्रण कार्ड दिया गया है। सभी भोले बाबा की बारात में शिरकत करने पहुंच रहे हैं। अधिकांश ने हामी भर दी है।
इस बार भोले बाबा की बारात में खास क्या...
केरल की 6 झांकियां निकलेंगी। शिव, पावर्ती, गणेश, हनुमान समेत अन्य देवी-देवताओं के स्वरूप लेकर झांकियां करते दर्शन देंगे..
विजयवाड़ा, आंध्रप्रदेश से भी इस बार 6 अलग-अलग खास झांकी देखने को मिलेंगी। इस बार पिछले बार से काफी-कुछ अलग देखने को मिलेगा।
छत्तीसगढ़ की 121 झांकी आपको भोले बाबा की बारात में देखने को मिलेगी... दुर्ग-भिलाई, रायपुर, राजनांदगांव, बालोद-बेमेतरा, कवर्धा, सिमगा समेत अन्य जगहों से झांकी आएंगी। लोकल कलाकारों ने इसे तैयार किया है।
भोले बाबा की बारात में हजारों की संख्या में कलाकार उपस्थित रहेंगे। जो देवी-देवताओं के साथ - साथ भूत-पिशाच का वेष धारण कर भ्रमण करेंगे..!
15 फीट कि 9 झांकियों में रामदरबार, श्रीकृष्ण लीला, हनुमान, शिव तांडव स्वरूप, शिव मां-पार्वती विवाह, शेषनाग, नरसिंह अवतार, मां काली का स्वरूप, राधाकृष्ण की प्रेम लीला समेत अन्य देवी-देवताओं के दर्शन आपको बारात में होंगे..
इस बार भी राउत नाचा, अखाड़ा, पंथी नृत्य, डीजे, धुमाल, बैंड-बाजा में भक्तिमय गीत सुनेंगे। जिसमें श्रद्धालु थिरकेंगे..
पहली बार भिलाई में मुंबई का लेजर शो भी होगा। आसमान में जय श्रीराम से लेकर कई तरह की जय-जयकारे भी लगाते हुए आसमान में दिखेंगे।
इन रूट्स से होकर गुजरेंगी बाबा की बारात
प्रेस कान्फ्रेंस में अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि, भोले बाबा की बारात दोपहर 2 बजे से निकलेगी। बारात दोपहर 2 बजे इंदिरा नगर हथखोज (वार्ड-1) से प्रास्थान कर राम जानकी शिव मंदिर पूजा अर्चना होगी। ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए केनाल रोड, कार्तिकेय चौक, बोल बम चौक, नंदी तिराहा, जोन-1 शिव मंदिर होते हुए जोन-2 श्रीराम चौक होते हुए दुर्गा मैदान खुर्सीपार में विवाह स्थल पर समापन होगा। बारात के लिए सैकड़ों की संख्या में वालंटियर्स नियुक्त किए गए हैं।
आयोजन के लिए इन्हें आमंत्रण
प्रेस कान्फ्रेंस में दया ने यह भी बताया कि, भोले बाबा की बारात के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्यपाल अनुसुइया उइके, केंद्रीय राज्य इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, दुर्ग सांसद विजय बघेल, दुर्ग विधायक अरूण वोरा, विधायक विद्यारतन भसीन, विधायक देवेंद्र यादव, मेयर नीरज पाल, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, डीजीपी अशोक जुनेजा, एडीजी, दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, आईजी-दुर्ग एसएसपी बीएन मीणा, दुर्ग रेंज आईजी ओपी पाल, निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे, चरोदा मेयर निर्मल कोसरे, भिलाई सभापति गिरवर बंटी साहू, चरोदा सभापति कृष्णा चंद्राकर, एडिश्नल एसपी संजय ध्रुव, सीएसपी राकेश जोशी, छावनी सीएसपी समेत संबंधित थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारियों को आमंत्रण कार्ड दिया गया है