बॉलीवुड की दिग्गज और लाखों दिलों कि धड़कन लता मंगेशकर ने रविवार (6 जनवरी) को आखिरी सांस ली. उन्होंने 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा.
लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव थीं. उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्वर कोकिला को कोरोना होने की खबर उनकी भांजी रचना ने दी थी.
लता मंगेशकर को इससे पहले नवंबर 2019 में सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था...
पिछले दिनों लता मंगेशकर की हालत फिर बिगड़ने लगी थी. उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था. जानकारी के मुताबिक डॉक्टर्स उनकी हालत पर लगातार नज़र बनाए हुए थे, और उनकी तबियत को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की कोशिशों में लगे थे.
10 जनवरी से हैं अस्पताल में
लता मंगेशकर 10 जनवरी से मुंबई के ब्रीच कैंडी असपताल में हैं. उनको न्यूमोनिया होने के भर्ती कराया गया था. डॉक्टर प्रतीत समदानी उनका इलाज कर रहे हैं जो फेफड़ों के विशेषज्ञ हैं. आपको बता दें कुछ दिनों पहले उनकी हालत में सुधार की खबर आई थी.
परिवार वालों ने ट्वीट कर दिया था अपडेट
हालही में लता जी की मौत को लेकर फैल रही अफवाहों पर उनके परिवार वालों ने ट्वीट कर लिखा था- सभी से अग्रह है कि अफवाहें ना फैलाएं. डॉक्टर प्रतीत समदानी ने अपडेट दिया है कि दीदी की तबियत बेहतर हो रही है और वोह अभी आईसीयू में हैं. हम आशा करते हैं कि वह जल्द ठीक होकर घर आ जाएं...