TOP BHARAT NEWS : : खबर का असर, आख़िरकार इस अधिकारी का हो गया तबादला..... ए के सिंग ने ली अब आबकारी विभाग की चार्ज.....!

छत्तीसगढ़ धमतरी: टॉप भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है। टॉप भारत द्वारा लगातार आबकारी विभाग के अधिकारियों की मनमानी के खबरों को प्राथमिकता से उठाया था और अब  जिले के आबकारी अधिकारी का तबादला कर दिया गया है पूर्व पदस्थ अधिकारी की जगह ए के सिंग को पदस्थ किया गया है। दरअसल टॉप भारत ने अपने खबर के जरिये बताया था कि कैसे झूठी शिकायत के आधार स्थानीय युवाओं को हटाकर उनकी जगह बाहरी लोगों को फर्जी दस्तावेजों के सहारे देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों में काम करा है 

जो अधिकारियों का रौब दिखाकर शराब दुकानों में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों को डराते थे और इन कर्मचारियों के बॉस बन बैठे थे। बताया जाता है कि इन बाहरी लोगों को अधिकारियों का सरक्षंण भी मिल रहा था। 


इस मामले में TOP BHARAT की टीम लगातार विभागीय मंत्री से संवाद कर उन्हें इसकी जानकारी दे रही थी। शायद यही वजह है कि अब सम्बंधित अधिकारी का तबादला अन्यत्र कर दिया गया है।